घबराए नहीं, हो जाएं अलर्ट: मोबाइल पर आएगा भूकंप का अलर्ट, तेज आवाज के साथ वाइब्रेट होगा आपका फोन

मोबाइल पर आएगा भूकंप का अलर्ट, तेज आवाज के साथ वाइब्रेट होगा आपका फोन
Earthquake Alert Message
Ad

Highlights

प्राकृतिक आपदा बारिश, बाढ़, भूकंप, सुनामी सहित अन्य स्थितियों से लोगों को अलर्ट करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  (National Disaster Management Authority) ने बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

जयपुर | अगर अचानक से आपका मोबाइल वाईब्रेट के साथ अजीब सी तेज आवाज करता है तो तीन दिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

लेकिन इन तीन दिनों बाद मोबाइल से ऐसी ही आवाज सुनाई दे तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है, ये आवाज आने वाली प्राकृतिक आपदा का संकेत हो सकती है। 

दरअसल, प्राकृतिक आपदा बारिश, बाढ़, भूकंप, सुनामी सहित अन्य स्थितियों से लोगों को अलर्ट करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  (National Disaster Management Authority) ने बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

जिसके तहत अगर ऐसी कोई भी प्राकृतिक आपदा की आशंका होती है तो लोगों को मोबाइल पर इस तरह का अलर्ट मैसेज प्राप्त होगा, ताकि लोग सावधान हो जाए। 

प्राकृतिक आपदा के खतरे की जानकारी लोगों को तत्काल मिले और जनहानि से बचाया जा सके, इसके लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दूरसंचार विभाग से संपर्क कर इस मैसेज को लोगों तक पहुंचाने का फैसला लिया है। 

इसके लिए सभी दूरसंचार कंपनियां 25 से 27 अगस्त के बीच  आपातकालीन टोन के अलर्ट संदेश अपने सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को भेजेंगी। 

उपभोक्ताओं के मोबाइल पर परीक्षण के तौर पर अलर्ट संदेश पहुंचते ही मोबाइल में एक अलग तरह की चेतावनी रिंग टोन बजेगी। इसी के साथ एक चेतावनी भरा मैसेज भी आएगा। 

ऐसे में दूरसंचार विभाग ने अपील भी कि है कि इन तीन दिनों के भीरत लोग इस चेतावनी से लोग घबराएं नहीं, ऐसा मैसेज आने पर OK का बटन दबाते ही मैसेज अपने आप बंद हो जाएगा।

इसके परीक्षण के लिए शुक्रवार यानि आज दूरसंचार विभाग कार्यालय, झालाना में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं मोबाइल ऑपरेटर के अधिकारियों ने एक बैठक की,  जिसमें जिला स्तर पर जिला कलक्टर की निगरानी में संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। 

दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक सिद्धार्थ पोखरना ने बताया कि यह सेवा अभी परीक्षण स्तर पर है और आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए नवंबर से देशव्यापी शुरू कर दी जाएगी।

आपके मोबाइल में ऐसे कर सकते हैं एक्टिवेट

मोबाइल उपभोक्ता इस इमरजेंसी अलर्ट को अपने मोबाइल में आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए...

- मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
- अब वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट विकल्प चुनें।
- इसके बाद अलर्ट के सभी विकल्प जैसे वाइब्रेशन, टोन को एक्टिव करें।
- अब ये सेवा आपके मोबाइल में शुरू हो जाएगी।

Must Read: कोटा में 5064 परिवारों में डीपीएनजी कनेक्शन

पढें तकनीक खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :