टी20 वर्ल्ड कप: न्यूयॉर्क में लगातार तीन पारियों में टीम 100 के अंदर सिमटी

न्यूयॉर्क में लगातार तीन पारियों में टीम 100 के अंदर सिमटी
भारत पाक मैच पिच
Ad

Highlights

  • क्या लो स्कोरिंग ही रहेगा भारत पाक मुक़ाबला
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक 9 मैच खेले जा चुके
  • टी20 वर्ल्ड कप के 14 मुक़ाबले अमेरिका के न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डालास में खेले जाएंगे।

नई दिल्ली | वेस्टइंडीज (west indies) और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक 9 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से दो मुक़ाबले न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल (Nassau County International) क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हैं।

इस मैदान में ड्रॉप इन पिच (drop in pitch) का उपयोग किया जा रहा है। यह पिच गेंदबाजों को कभी ज्यादा उछाल देती है और कभी गेंद धीमी हो जाती है। पिच की असामान्य प्रवृति से खिलाड़ी परेशान हैं।

भारत (India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच बुधवार को खेले गए मुक़ाबले में आयरलैंड (Ireland) की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। इस मैदान में खेली गईं पिछले चार पारियों में यह लगातार तीसरी बार था जब टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।

इससे पहले श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका (Sri Lanka-South Africa) के बीच मुकाबले में श्रीलंकाई टीम (sri lankan team) 77 रन पर ढेर हो गई थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इसे चेज किया था। अब आयरलैंड की टीम भी इस फहरिस्त (list) में शामिल हो गई है।

नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की अप्रत्याशित प्रकृति और असमतल उछाल से बल्लेबाज परेशान हैं। इससे चोटिल होने का भी खतरा है। भारतीय कप्तान (indian captain) रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ हाथ में गेंद लगने की वजह से रिटायर हर्ट (retire hurt) हो गए थे। वहीं विकेट कीपर (keeper) बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कई बार चोटिल हुए थे।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई वोल्टेज (high voltage) मुक़ाबला भी लो स्कोरिंग (low scoring) होगा |

रिपोर्ट्स (Reports) के मुताबिक भारत पाक मैच में ऐसी पिच का इस्तेमाल होगा, जिस पर एक भी मैच नहीं हुआ है। ऐसे में वह पिच कैसा बर्ताव करेगी यह कोई नहीं जनता।

दोनों टीमों के पास वर्ल्ड क्लास पेस अटैक (world class pace attack) है। ऐसे में मुक़ाबले कांटे का होगा | टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) के 14 मुक़ाबले अमेरिका के न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डालास में खेले जाएंगे।

Must Read: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अम्पायर के फैसले का विरोध करना पड़ा भारी

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :