माता के दर पहुंचने से पहले हादसा: कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से ज्यादा घायल

कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से ज्यादा घायल
Bus Accident
Ad

Highlights

अमृतसर से कटरा जा रही एक बस अचानक झज्जर कोटली की 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।  हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू | जम्मू से एक बेदह ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 55 के करीब घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, अमृतसर से कटरा जा रही एक बस अचानक झज्जर कोटली की 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 

हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा इतना भयानक था कि, बस के खाई में गिरने के बाद श्रद्धालु मदद के लिए चीखते-चिल्लाते रहे।

कई श्रद्धालु बस में फंस गए। कईयों की मौत हो चुकी थी तो कितने ही घायल पड़े थे।  मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। 

टीम ने बड़ी मशक्कत के साथ सभी को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने  हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, लोगों की मौत से बेहद आहत हूं।  शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। 

घायलों को हर संभव सहायता और उपचार प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। 

क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से ज्यादा 65 यात्री सवार थे। सोमवार को बस अनियंत्रित होकर कटरा के मूरी इलाके में 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस का नम्बर UP81CT-3537 बताया जा रहा है। 

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि ड्राइवर की नींद या बस की तेज़ गति के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है। घटना में मृतकों की संख्या 10 हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है।

अमृसर से रवाना हुई बस नेशनल हाइवे 44 पर कटरा से करीब 15 किमी पहले झज्जर कोटली में हादसे का शिकार हो गई।

जानकारी के मुताबिक बस में सवार यात्री मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह बच्चे के मुंडन के लिए बस में कटरा जा रहे थे।

मुंडन समारोह के बाद उनके माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करने की योजना थी।

सीआरपीएफ ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को अस्पाल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग सवार थे, जो माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए कटरा जा रहे थे।

जम्मू में हुई बस दुर्घटना पर जम्मू-कश्मीर मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने कहा कि जितने लोग घायल हैं उनका इलाज किया जा रहा है और उनकी पूरी मदद की जा रही है।

Must Read: जब पंडित नेहरू ने आजादी से पहले ग्रहण किया सेंगोल राजदंड तो क्यों नाराज हो गए डॉ भीमराव अंबेडकर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :