सरकारी विभाग: गहलोत राज में सरकारी नौकरी लगे कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच होगी

गहलोत राज में सरकारी नौकरी लगे कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच होगी
भजनलाल सरकार
Ad

Highlights

सरकारी विभागों में हुई भर्तियों की जांच करवाने का निर्णय 

हर विभाग में एक इंटरनल कमेटी बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।

जयपुर | चुनाव खत्म होने के साथ ही राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय सरकारी विभागों (government departments) में हुई भर्तियों की जांच करवाने का निर्णय किया है। इसके लिए कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने उन सभी विभागों को पत्र लिखा है, जिनमें पिछले 5 साल में कर्मचारियों की भर्तियां हुई हैं।

सिलेक्ट (Select) हुए अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों (academic documents) की जांच की जाएगी। इसके लिए हर विभाग में एक इंटरनल कमेटी (internal committee) बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।

कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा ने जारी किए आदेशों में लिखा है कि पिछले कुछ सालों में जो भर्तियां हुई हैं, उसमें प्रस्तुत फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज (academic documents) और डमी कैंडिडेट (dummy candidate) के मामले खूब सामने आए हैं।

इस तरह से कई नौकरियां लोगों ने हासिल कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर विभाग, जिनके यहां पिछले 5 साल में भर्तियां हुई हैं, वह अपने यहां एक इंटरनल कमेटी (internal committee) बनाए और सिलेक्ट अभ्यर्थियों (select candidates) के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच करें।

इसके साथ ही ये भी जांच करें कि परीक्षा देने वाला और नौकरी जॉइन (job join) करने वाला व्यक्ति एक ही है। इसके लिए आवेदन पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक दस्तावेज (academic documents) समेत तमाम जांच की जाए। अगर किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज या भर्ती संबंधी सूचनाएं संदिग्ध पाई जाए तो इसकी सूचना एसओजी (SOG) को दें।

डमी कैंडिडेट-फर्जी डिग्रियों के मामलों की जांच कर रही एसओजी

एसओजी (SOG) पीटीआई (PTI) भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं में फर्जी डिग्रियों, डमी कैंडिडेट मामलों की जांच कर रही है। एसओजी (SOG) ने पिछली भर्तियों में मुख्य तौर पर बाहरी राज्यों से लाई गई डिग्रियों सहित खेल सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों के वेरिफिकेशन करने की बात कही है।

एसओजी ने अब तक 30 एफआईआर दर्ज की है। इनमें 24 एफआईआर (FIR) तो डमी कैंडिडेट (dummy candidate) बिठाकर परीक्षा पास करने की है।

2.40 लाख पदों पर निकलीं भर्तियां 2019 से 2023 तक

पिछले 5 साल में 5546 पीटीआई (PTI), 10 हजार कंप्यूटर अनुदेशक, 9760 वरिष्ठ अध्यापक, 3 हजार सीईटी (CET) स्नातक स्तर, 6000 स्कूल व्याख्याता, 460 लाइब्रेरियन, 3531 सीएचओ (CHO) सहित करीब 2.40 लाख पदों पर भर्तियां निकली हैं। कई भर्तियों का परिणाम आना बाकी है।

5 साल में पेपर लीक (paper leak) होने के प्रकरण भी काफी आए, जिनमें लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड, कनिष्ठ अभियंता सिविल, रीट 2021, पुलिस कॉन्स्टेबल 2021, वनरक्षक, वरिष्ठ अध्यापक ग्रुप ए, बी, सी  परीक्षाओं के पेपर आउट (Paper out) हुए थे।

Must Read: सीएम Gehlot के गृह जिले में Pilot से सवाल- संजीवनी घोटाले पर आप चुप क्यों हैं पायलट साब

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :