Jalore: जालोर में कांग्रेस नेता और तथाकथित पत्रकार मुकेश सुंदेशा 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, वैभव गहलोत के समर्थन में किया था प्रचार

जालोर में कांग्रेस नेता और तथाकथित पत्रकार मुकेश सुंदेशा 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, वैभव गहलोत के समर्थन में किया था प्रचार
jalore Mukesh sundaesha in custody of ACB
Ad

Highlights

2009 में जब जालोर की लोकसभा सीट सामान्य हुई तो मुकेश ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और 12162 वोट प्राप्त किए थे। उसके बाद कुछ समय तक भाजपा नेताओं के संपर्क में रहने के बाद मुकेश का जुड़ाव कई राजनीतिक पार्टियों से रहा।

वह नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी एनसीपी में भी प्रदेश स्तर के पद पर रहा। हाल ही में अशोक गहलोत ने वैभव गहलोत के नामांकन के वक्त मुकेश सुंदेशा को दुपट्टा पहनाकर कांग्रेस में शामिल करवाया था। 

जयपुर, 26 जून, बुधवार | एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. जालोर इकाई द्वारा आज एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए मारवाड़ पत्रिका, जालोर के पत्रकार मुकेश कुमार सुन्देशा (प्राईवेट व्यक्ति) को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मुकेश 2009 में जालोर से सांसद का चुनाव लड़ चुका है और अलग—अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़ा रहा है। एनसीपी के पद पर रहने के बाद वह हाल ही में कांग्रेस से जुड़ा और उसके कई फोटो लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत के साथ भी नजर आए थे। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई। शिकायत में बताया गया था कि सरकारी कार्य में दलाली कर कमाई करवाने और अखबार में खबरें नहीं छापने के एवज में आरोपी मुकेश कुमार सुन्देशा ने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

इस पर एसीबी उदयपुर (चार्ज जोधपुर रेंज) के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में ए.सी.बी. जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार और उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ और उसके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाइन नं. 1064 और Whatsapp हैल्पलाइन नं. 94135-02834 पर 24X7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।

लोकसभा का चुनाव लड़ा

2009 में जब जालोर की लोकसभा सीट सामान्य हुई तो मुकेश ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और 12162 वोट प्राप्त किए थे। उसके बाद कुछ समय तक भाजपा नेताओं के संपर्क में रहने के बाद मुकेश का जुड़ाव कई राजनीतिक पार्टियों से रहा।

वह नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी एनसीपी में भी प्रदेश स्तर के पद पर रहा। हाल ही में अशोक गहलोत ने वैभव गहलोत के नामांकन के वक्त मुकेश सुंदेशा को दुपट्टा पहनाकर कांग्रेस में शामिल करवाया था। 

Must Read: धौलपुर में हाईटेंशन लाइन से छुआ ताजिया, ब्लास्ट के बाद करंट दौड़ने से 3 की मौत, एक घायल

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :