दर्शकों का मौजा ही मौजा: ’चांद नवाब’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आई ’अवनीत’ पसंद और बन गई Tiku Weds Sheru

’चांद नवाब’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आई ’अवनीत’ पसंद और बन गई Tiku Weds Sheru
Tiku Weds Sheru
Ad

Highlights

’बजरंगीभाई जान’ के रिपोर्टर ’चांद नवाब’ यानि मझी हुई एक्टिंग के बादशाह  नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई दे रहे हैं। जी हां, ’चांद नवाब’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब खूबसूरत उभरती हुई एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ नजर आ रहे हैं। 

मुंबई |  Tiku Weds Sheru: बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म ’बजरंगीभाई जान’ के रिपोर्टर ’चांद नवाब’ यानि मझी हुई एक्टिंग के बादशाह  नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई दे रहे हैं।

जी हां, ’चांद नवाब’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब खूबसूरत उभरती हुई एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ नजर आ रहे हैं। 

फिल्म में शेरू के किरदार में नवाज एक्ट्रेस नवनीत के साथ अपनी जोड़ी बनाते दिखे हैं। 

फिल्म प्रेमी ओटीटी पर कंगना रनौत की प्रोड्यूस की हुई फिल्म ’टीकू वेड्स शेरू’ का मजा ले सकते हैं। 

मनोरंजन से भरपूर ये फिल्म शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है।

फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है। अर्रे! भाई रेस्पॉन्स तो अच्छा रहना ही है जहां एक और बेहतरीन कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आवाज और एक्टिंग से, तो वहीं एक्ट्रेस अवनीत कौर अपनी खूबसूरती से लोगों का मन मोह रही हैं। 

क्या कहती है फिल्म की कहानी ?

फिल्म की कहानी भी बेहद मजेदार है। पूरी कहानी मुंबई में रहने वाले जूनियर आर्टिस्ट शेरू यानि नवाज और भोपाल में रहने वाली टीकू यानि अवनीत पर बेस है।

शेरू को काम नहीं मिलने पर वह लड़कियां सप्लाई करने के धंधे में लग जाता है। इसी बीच फिल्म बनाने के चक्कर में कहीं से पैसा कबाड़ लेता है, लेकिन उसे नुकसान हो जाता है।

अब उसके पास भोपाल की टीकू का रिश्ता आता है। जिसके साथ शादी से उसको 10 लाख रुपए भी मिलने होते हैं। 

अब तो शेरू के ठाठ हो जाते हैं। वहीं, टीकू को भी जैसे तैसे मुंबई आना है और हीरोइन बनना है। 

मुंबई में उसका बॉयफ्रेंड भी है, तो टीकू के भी मौजा ही मौजा।

दोनों शादी कर लेते हैं, लेकिन मुंबई आकर टीकू को पता चलता है कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे धोखा दे दिया और वो प्रेग्नेंट है।

अब शुरू होता है असली ड्रामा। अब हम ही पूरी स्टोरी बता देंगे तो फिल्म में आप क्या देखेंगे। इसलिए पूरी फिल्म का मजा लेने के लिए ओटीटी पर जाएं।

फिल्म को साई कबीर ने डायरेक्ट किया है।  इसके अलावा फिल्म की कहानी भी साई कबीर ने अमित तिवारी के साथ मिलकर लिखी है।

हालांकि फिल्म को देखने के बाद कुछ कमी भी नजर आ रही है। डायरेक्टर ने नवाज जैसे कलाकार को फिल्म में पूरी तरह से नहीं ढाला है। 

नवाज को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता था। फिर भी दर्शकों निराश होने की जरूरत नहीं है। फिल्म आपका टाइम पास तो कर ही देगी। 

Must Read: एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के कपड़ों की जांच में हैरान करने वाले सबूत, आरोपियों का होगा डीएनए टेस्ट

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :