जयपुर: अधिकारी डेटा विश्लेषण तक ही सीमित न रहें, मल्टी टास्किंग बनें- शासन सचिव

अधिकारी डेटा विश्लेषण तक ही सीमित न रहें, मल्टी टास्किंग बनें- शासन सचिव
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ
Ad

Highlights

नवीन जैन ने विभाग के अधिकारियों से मल्टी टास्किंग बनने की अपेक्षा की 

 प्रतिभागियों के परिचय के साथ सिंघवी ने कार्यशाला की थीम के सम्बंध में जानकारी दी |

जयपुर। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि सांख्यिकी विभाग (Statistics Department) के अधिकारी होने के नाते यह आवश्यक है कि हम डेटा (Data) के संग्रहण एवं विश्लेषण तक ही स्वयं को सीमित न रखें बल्कि जिज्ञासा और कुछ नया सीखने की ललक हमेशा बनाए रखें।

उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मल्टी टास्किंग (multi tasking) बनने की अपेक्षा की। जैन बुधवार को झालाना स्थित भामाशाह टेक्नो हब (Bhamashah Techno Hub) में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य (current perspective) में अधिकारियों को अपने पद के दायित्वों के निर्वहन के साथ बहुमुखी होना भी बेहद जरुरी है,ताकि उनके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास हो सके। 

कार्यशाला का शुभारंभ विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी के स्वागत उद्बोधन से हुआ। प्रतिभागियों के परिचय के साथ सिंघवी ने कार्यशाला की विषय के सम्बंध में जानकारी दी।

विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुशील कुल्हरी ने कहा कि राज्य में सरकारी मशीनरी (government machinery) को और सुदृढ़ बनाने के लिए समय समय पर कर्मचारी-अधिकारियों का प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक समय में हमारा ध्येय होना चाहिए कि हर कर्मचारी को कर्मयोगी बनना है। 

उन्होंने विभाग की कार्यशैली के संबंध में कहा कि एक बहुआयामी विभाग (multidisciplinary department) होने के कारण अधिकारी के रूप मे इस विभाग में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

विभाग की कार्यप्रणाली इस प्रकार की है जिसमें विभिन्न विभागों से डेटा को एकत्रित कर समय-समय पर उन्हें अपडेट किया जाता है जिससे हर अधिकारी सरकारी मशीनरी (government machinery) से पूरी तरह से वाकिफ रहते है।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में विनेश सिंघवी ने विभाग की संरचना एवं संगठन के बारे जानकारी दी। उन्होंने विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों जैसे पहचान पोर्टल, नेशनल सैंपल सर्वे (government machinery), सतत विकास लक्ष्य, ई-ग्राम (e-gram) सहित अन्य का विवरण प्रस्तुत किया।

अन्य सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा सांख्यिकी के बेसिक टूल्स एवं एसडीजी (SDG) इंडेक्स जैसे विषयों पर जानकारी साझा की गई। इसी क्रम में कार्यशाला के दूसरे दिन गुरुवार को वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम (world food program) इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा विभागीय विषयों पर विभिन्न ज्ञानवर्धक विषयों पर चर्चा की जाएगी और कार्यशाला का समापन शुक्रवार को विभाग के शासन सचिव नवीन जैन के सत्र द्वारा किया जाएगा। 

Must Read: भरतपुर में पूर्व पार्षद ने लांघी मर्यादा, स्टेज पर महिला डांसर के साथ अश्लीलता

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :