इश‍िता किशोर नंबर-1: UPSC Result 2022 में बीकानेर की बेटी ने मारी बाजी, इन जिलों का भी चमका नाम

UPSC Result 2022 में बीकानेर की बेटी ने मारी बाजी, इन जिलों का भी चमका नाम
UPSC Result 2022
Ad

Highlights

बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग में तैनात संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी की बेटी अनुप्रिया चौधरी भी शामिल हैं। अनुप्रिया को यूपीएससी में 239वीं रैंक मिली है। अनुप्रिया ने जयपुर के एमएनआईटी से बीटेक किया है।

जयपुर | UPSC Result 2022: देश की सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली सिविल सेवा की 2022 परीक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं।

सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों में दिल्ली की इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है। गरिमा लोहिया ने दूसरी तो उमा हरति एन ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

यूपीएससी के मुताबिक, 933 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है। जिसमें राजस्थान के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। 

बीकानेर की बेटी ने मारी बाजी

बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग में तैनात संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी की बेटी अनुप्रिया चौधरी भी शामिल हैं। अनुप्रिया को यूपीएससी में 239वीं रैंक मिली है।

अनुप्रिया ने जयपुर के एमएनआईटी से बीटेक किया है। अनुप्रिया का यह चौथी अटेंप्ट था।

जयपुर के अभिजीत यादव को 440वीं रैंक

यूपीएससी की परीक्षा में गुलाबी नगरी जयपुर की भी छाप रही। जयपुर में गोपालपुरा के रहने वाले अभिजीत यादव ने 440वीं रैंक हासिल की है। 

अभिजीत ने मुंबई से बीटेक किया है और इसके बाद से वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। 

उनका ये दूसरा अटेंप्ट है। इससे पहले भी उन्होंने मेंस एग्जाम दिया था लेकिन उनको कामयाबी नहीं मिल पाई थी।

राज्य सरकार में अधिकारी के बेटे कार्ति ने भी मारी बाजी 

इसके अलावा जयपुर के ही कार्तिक वर्मा इस परीक्षा में 767वीं रैंक पर रहे हैं। 

जानकारी में सामने आया है कि कार्तिक प्रदेश की मंत्री ममता भूपेश के पीएस के तौर पर पोस्टेड सीएल वर्मा के पुत्र हैं।

यूपीएससी में जयपुर के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों से भी अभ्यर्थी पास हुए हैं। जिनमें ....

मेड़ता की मुदिता शर्मा का भारतीय सिविल सेवा में चयन हुआ है। मुदिता ने जनरल कैटेगरी में 381वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले मुदिता MBBS भी कर चुकी है।

मुदिता के पिता भगवती लाल शर्मा नगरसेठ चारभुजानाथ और मीरा मंदिर के पुजारी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल भी है। 

इसी के साथ राजधानी जयपुर से सटे दौसा जिले के बापी गांव के निवासी रामभजन प्रजापत ने भी बाजी मारते हुए 667वीं रैंक हासिल की है।

राम भजन प्रजापत वर्तमान समय में दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं।

गंगापुर सिटी के रहने वाले भरत जयप्रकाश सिंह ने 85वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने झारखंड के धनबाद से आईआईटी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। उन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल की है।

इसी के साथ गंगापुर सिटी के रहने वाले हिमांशु मंगल ने 288 वीं रैंक हासिल की है। हिमांशु मंगल के पिता बालमुकुंद मंगल की गंगापुर सिटी में अस्पताल रोड पर मेडिकल शॉप है। 

राजस्थान में सीकर के लक्ष्मणगढ़ निवासी मुकेश ढाका ने भी यूपीएससी परीक्षा में 755वीं रैंक हासिल की है। मुकेश का यह चौथा अटेंप्ट रहा।

मुकेश ढाका लक्ष्मणगढ़ के कपास गांव के निवासी हैं। उनके पिता चिमन सिंह ढाका जयपुर शासन सचिवालय में जॉइंट एलआर के पद पर नियुक्त हैं। 

इसी के साथ सीकर के ही खंडेला के रहने वाले पंकज वर्मा ने ऑल इंडिया 515वीं रैंक हासिल की है। वे गांव धीरजगढ़ के रहने वाले हैं। 

पाली जिला के  गांव बूसी के राकेश कुमार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 773वी रैंक हासिल की है।

तीन चरणों में आयोजित की जाती है परीक्षा

बता दें कि, यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा सालाना तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिनमें अभ्यर्थियों को प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होता है।

इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों का चयन होता है।

आप अपना परीक्षा परिणाम इस वेबसाइट पर देख सकते हैं 
upsconline.nic.in
upsc.gov.in

Must Read: राहुल गांधी ने राजस्थान में बताई भाजपा से टक्कर, अब नेता कर रहे बचाव

पढें मनचाही खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :