ED के रडार पर भ्रष्टाचारी: दो नेताओं पर गिर सकती है गाज, मिल सकता है समन

दो नेताओं पर गिर सकती है गाज, मिल सकता है समन
Ad

Highlights

- ईडी ने प्रदेश के करीब 20 ठिकानों पर जांच की है। जिनमें कई अहम दस्तावेज उनके हाथ लगे हैं। 
- सूत्रों की माने तो ईडी टीम को अब तक की कार्रवाई में 200 करोड़ के लेन-देन का भी पता चला है। 
- ऐसे में अब कई नेताओं के भी इस मामले में तार जुड़े होने के संकेत मिले हैं।

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले कई कांग्रेस नेताओं पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। 

पेपर लीक के मामलों में अघोषित लेनदेन को लेकर ईडी की टीम लगातार तीन दिन से कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

ईडी ने प्रदेश के करीब 20 ठिकानों पर जांच की है। जिनमें कई अहम दस्तावेज उनके हाथ लगे हैं। 

ऐसे में अब कई नेताओं के भी इस मामले में तार जुड़े होने के संकेत मिले हैं।

सूत्रों की माने तो ईडी टीम को अब तक की कार्रवाई में 200 करोड़ के लेन-देन का भी पता चला है। 

जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपियों ने इस पैसे को शेयर मार्केट में लगाया है और प्रदेश के बाहर भी निवेश किया गया है।

बुधवार को भी ईडी के टीमों ने 8 ठिकानों पर कार्रवाई जारी रखी। माना जा रहा है कि ईडी अपनी जांच का दायरा आने वाले दिनों में और बढ़ा सकती है। 

इसी बीच सूत्रों का कहना है कि ईडी को छापेमारी में मिले दस्तावेजों में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं से संबंधित लिंक भी मिले हैं। ऐसे में इनको ईडी समन जारी कर सकती है। 

ऐसे में इन नेताओं पर गाज गिरना संभव माना जा रहा है। आने वाले दिनों में ईडी अब इन नेताओं से भी पूछताछ कर सकती है। 

सूत्रों की माने तो ईडी की आधी से ज्यादा कार्रवाई पूरी हो चुकी है। जिसमें कई दस्तावेज अधिकारियों को मिले हैं। 

बता दें कि ईडी ने मंगलवार को राजस्थान में दस्तक देकर एक साथ कई जगहों पर पेपर लीक प्रकरण से जुड़े लोगों के 28 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

जिनमें से 20 ठिकानों पर ईडी के अधिकारी जांच पूरी करके लौट चुके हैं, लेकिन अभी 8 ठिकानों पर जांच जारी है। 

ईडी को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा, मास्टरमाइंड सुरेश ढाका और सुरेश कुमार विश्नोई के घर से कई अहम दस्तावेज मिले थे जिसके बाद ईडी ने इन सभी के घरों और ऑफिस को सीज कर दिया था।

Must Read: भाभी को घर बैठा, देवर को टिकट थमाया, क्या होगा बड़ा उलटफेर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :