बड़े पर्दे पर कन्हैयालाल हत्याकांड: उदयपुर में हुई सनसनीखेज वारदात पर बनने जा रही फिल्म

उदयपुर में हुई सनसनीखेज वारदात पर बनने जा रही फिल्म
kanhaiyalal murder case
Ad

Highlights

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर मुंबई का एक प्रोडक्शन हाउस फिल्म बनाने जा रहा है, जिसके लिए उनकी टीम 28 जून को मुंबई से उदयपुर आने वाली है। 

जयपुर | राजस्थान के उदयपुर जिले में 28 जून 2022 को हुए कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। 

ये तो सभी जानते हैं कि इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। 

ऐसे में अब बॉलीवुड की नजर भी इस हत्याकांड पर टिकी हुई है और जल्द ही इस सनसनीखेज मामले को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी चल रही है। 

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर मुंबई का एक प्रोडक्शन हाउस फिल्म बनाने जा रहा है, जिसके लिए उनकी टीम 28 जून को मुंबई से उदयपुर आने वाली है। 

इस बात की जानकारी देते हुए दिवंगत कन्हैयालाल तेली के बेटे यश तेली ने एबीपी से कहा है कि कुछ दिन पहले मुंबई के जानी फिरफॉक्स नाम की एक कंपनी से उनके पास फोन आया था।

तब डायरेक्टर अमित जानी ने उनसे बात करते हुए कहा था कि हम आपके पिता कन्हैयालाल के हत्याकांड पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।

तब मैंने परिवार के सदस्यों से बात करने के लिए कहा था। जिस पर परिवार ने मना कर दिया था, लेकिन फिर से बातचीत हुई और कहा गया कि फिल्म से कोई समस्या नहीं होगी। 

जिसके बाद परिवारजन राजी हो गए और फिल्म बनाने के लिए हा कर दी है।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उदयपुर के इस सनसनीखेज हत्याकांड को पर्दे पर दिखाने की तैयारी के लिए फिल्म निर्माताओं की टीम 28 जून को उदयपुर पहुंच रही है। 

दिवंगत कन्हैयालाल के बेटे यश ने बताया कि फिल्म की टीम इस मामले से जुड़े प्रत्येक कैरेक्टर को जानने की कोशिश करेगी।

इसके बाद टीम फिल्म के लिए आगे की तैयारी करेगी। 

गौरतलब है कि, बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से इसी तरह के सब्जेक्ट्स पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

खूब चर्चा में रहा है कन्हैयालाल हत्याकांड

आपको बता दें कि 28 जून 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल तेली नाम के एक टेलर की दुकान में घुसकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी।

इस हत्याकांड का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

इस सनसनीखेज घटना को गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने अंजाम दिया था जो अब जेल की सलाखों में हैं।

पुलिस ने हत्या के बाद भागते आरोपियों को राजसमंद के दो युवकों की मदद से पकड़ा था। 

Must Read: हाई कोर्ट की फिल्म मेकर्स को फटकार, आने वाली पीढ़ियों को क्या सिखाना चाहते हैं आप? 

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :