भीषण हुआ चक्रवात ’बिपरजॉय’: राजस्थान में भी मचाएगा कहर, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान में भी मचाएगा कहर, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Ad

Highlights

तूफान ’बिपरजॉय’ के गुजरात में प्रवेश के बाद इसके असर से 14 जून से प्रदेश के जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में आंधी बारिश शुरू हो सकती है। 16-17 जून को इसका असर और क्षेत्र बढ़ेगा। जिसके चलते कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

जयपुर | Cyclone Biparjoy: अरब सागर में आगे बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ’बिपरजॉय’ अब और भीषण हो गया है।

इसने अब और तेजी पकड़ ली है और काफी विकराल होता जा रहा है। ये तेजी के साथ गुजरात की ओर बढ़ रहा है।

मौसम विभाग ने इसके चक्रवाती ’बिपरजॉय’ के 14 से 15 जून के बीच गुजरात के तट से टकराने की आशंका जताई है।

इसके बाद यह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ सकता है। 

इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए राज्यों सरकारों ने केंद्र के साथ मिलकर पूरी तैयारियों कर ली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवात बिपरजॉय से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे।

चक्रवाती तूफान ’बिपरजॉय’ के असर से राजस्थान में भी आंधी बारिश की स्थिति रहेगी।

आशंका ये भी है कि ये चक्रवाती तूफान राजस्थान में भी तबाही मचा सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है।

हालांकि, भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान के लोगों को आगामी दिनों में बारिश के चलते गर्मी से राहत मिलेगी।

लेकिन तूफान को देखते हुए लोगों को काफी परेशानियों से भी गुजरना होगा।

मौसम विभाग की माने तो तूफान के असर से राज्य में भारी बारिश होगी और तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

तापमान में 8 से 10 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। 

राजस्थान में 16-17 जून को रहेगा तूफान का असर

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में चक्रवाती तूफान ’बिपरजॉय’ का सर्वाधिक असर 16-17 जून को रहेगा।

16 जून को यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। 

तूफान के गुजरात में प्रवेश के बाद इसके असर से 14 जून से प्रदेश के जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में आंधी बारिश शुरू हो सकती है।

16-17 जून को इसका असर और क्षेत्र बढ़ेगा। जिसके चलते कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि बिना वजह घर से बाहर ना निकले और घरों में रहे। इसके साथ ही पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहे।

अभी भीषण गर्मी से झुलस रहा राजस्थान

आपको बता दें कि अभी राजस्थान भीषण गर्मी से झुलस रहा है प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज गर्मी से लोग झुलस रहे हैं। 

ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है। 

महाराष्ट्र और गोवा पहुंची मानसून एक्सप्रेस

अगर बात की जाए मानसून की तो मानसून एक्सप्रेस महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा पहुंच चुकी है।

मौसम विभाग के अनुसार यहां पर अगले 24 घंटे में राज्यों के कई भागों में तेज बारिश की संभावना है।

गुजरात अलर्ट मोड पर 

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर गुजरात अलर्ट मोड पर है। यहां विभिन्न भागों में आंधी के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में चेतावनी की स्थिति में बदलाव करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है।

जिसके चलते प्रशासन ने पोरबंदर, वडोदरा, गिर और सोमनाथ में लोगों को चेतावनी देते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। 

Must Read: जयपुर न्यूट्रिफेस्ट और इनोवेटर्स समिट 31 से, पोषण, नवाचार, और प्राकृतिक उत्पादों का उत्सव

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :