Highlights
पीएम मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू बिरला को अध्यक्ष के आसन तक ले गए और उन्होंने 18वीं लोकसभा की अध्यक्षता शुरू कर दी।
जयपुर | ओम बिरला को लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। पीएम (PM) मोदी ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। इसका NDA के सांसदों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker ) पद के लिए के सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा था।
प्रोटेम स्पीकर (Protem speaker) भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत से उन्हें विजयी घोषित किया गया। पीएम (PM) नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी नए स्पीकर को आसन तक छोड़ने आए।
ओम बिरला ने लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker ) का चुनाव जीतने के बाद इतिहास रच दिया है, क्योंकि देश के इतिहास में अब तक कोई भी सांसद लगातार दो कार्यकाल में स्पीकर नहीं रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने सदन की कार्यवाही शुरू होती ही बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पेश किया, जिसका भाजपा (BJP) नेता तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समर्थन किया। उसके बाद गठबंधन के विभिन्न दलों के नेताओं ने बिरला को अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया।
विपक्षी इंडिया गठबंधन (india alliance) की तरफ से कांग्रेस (Congrss) नेता के सुरेश के नाम का प्रस्ताव अध्यक्ष पद के लिए आया, जिसका तारिक अनवर ने समर्थन किया।
बिरला पिछली लोकसभा में भी सदन के अध्यक्ष थे
प्रोटेम स्पीकर (Protem speaker) भतृहरि महताब ने दोनों प्रस्ताव सदन के सामने रखे और ओम बिरला को सदन का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की। पीएम (PM) मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू बिरला को अध्यक्ष के आसन तक ले गए और उन्होंने 18वीं लोकसभा की अध्यक्षता शुरू कर दी। बिरला पिछले लोकसभा में भी सदन के अध्यक्ष थे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा उम्मीद है कि विपक्ष की आवाज नहीं दबाई जाएगी। न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई की जाएगी। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता है, सत्ता पर भी रहे। आपके इशारे पर सदन चलता है, इसका उल्टा न हो।
सदन में जब पीएम (PM) मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का परिचय कराते वक्त शिक्षा मंत्री (Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान का नाम लिया तो विपक्ष के सांसदों ने शेम-शेम (shame-shame) कहना शुरू कर दिया।