रेलवे परियोजना समीक्षा: राज्य में रेलवे परियोजनाओं के पूरा होने से यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार

राज्य में रेलवे परियोजनाओं के पूरा होने से यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार
रेलवे परियोजना संबंध में समीक्षा बैठक
Ad

Highlights

मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान राज्य में रेलवे परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक

उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों को प्रदेश में चल रहे रेलवे लाइन के विद्युतीकरण कार्य में हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में भारतीय रेल (Indian Rail) के संचालन से प्रतिदिन लाखों यात्रियों को सुगम यात्रा उपलब्ध होती है। प्रधानमंत्री (PM)  नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में रेल विकास (rail development) नए आयाम स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री (PM)  ने राजस्थान के लिए अनेक रेल विकास परियोजनाओं (Rail Development Projects) की सौगात दी है, जिनके निरंतर मूर्त रूप लेने से प्रदेश में रेलवे सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान राज्य में रेलवे परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक (review meeting) को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग व उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों से रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा नई रेल लाइन (new rail line) परियोजना एवं देवगढ़-हरिपुर/बर नई रेल लाइन (new rail line) परियोजना की वस्तुस्थिति को जाना।

उन्होंने रेलवे अधिकारियों को इन दोनों परियोजनाओं पर वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखकर तथ्यात्मक रिपोर्ट (factual report) प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बैठक में उत्तर-पश्चिम रेलवे और संबंधित जिला कलक्टर्स को राज्य में रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी सभी परियोजनाओं को आपसी समन्वय से जल्द पूरा करने एवं प्रतिदिन इस कार्य की मॉनिटरिंग (monitoring) के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने राजस्थान को फाटक मुक्त प्रदेश बनाने के लिए निर्माणाधीन आरयूबी (RUB) और आरओबी (ROB) के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेडीए (JDA) जयपुर रिंग रेल कॉरिडोर (Ring Rail Corridor) के कार्य में तीव्रता लाए एवं रेलवे अधिकारी जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवेश को सुविधाजनक बनाने हेतु भविष्य में यात्रीभार को ध्यान में रखकर ही निर्माण कार्य करें।

उन्होंने परिवहन विभाग को रेलवे स्टेशन से यात्रियों के लिए परिवहन सेवा का विस्तार करने के लिए निर्देशित किया। शर्मा ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों को प्रदेश में चल रहे रेलवे लाइन (Railway Line) के विद्युतीकरण (electrification) कार्य में हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया।

अमृत भारत स्टेशन योजना से रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण

शर्मा ने समीक्षा बैठक में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजस्थान के चयनित रेलवे स्टेशनों (Selected Railway Stations) पर चल रहे पुनर्विकास (redevelopment) कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही इन कार्यों को पूरा किया जाए तथा विशेष रूप से सुगम पार्किंग (parking) सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाए।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश में नए रेल लाइन प्रोजेक्ट्स, रेलवे लाइनों का दोहरीकरण एवं गेज कनवर्जन प्रोजेक्ट्स (Gauge Conversion Projects) की भी जानकारी ली।

सांगानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

मुख्यमंत्री शर्मा ने सांगानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास प्रोजेक्ट (redevelopment project) को प्रजेंटेशन के जरिये समझा एवं कार्ययोजना बनाकर इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने इस कार्य हेतु जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह सभी संबंधित विभागों से इस कार्य की मॉनिटरिंग (monitoring) हेतु बैठक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जयपुर कलक्टर इस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में रेलवे के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि अधिग्रहण से लेकर अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यों में तीव्रता लाएं।

बैठक में उप मुख्यमंत्री (परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग) डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, मुख्य सचिव सुधांश पंत,  मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) आलोक गुप्ता,  मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक,  मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण अपर्णा अरोड़ा,  मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण संदीप वर्मा,  मुख्य सचिव परिवहन श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव राजस्व एवं उपनिवेशन दिनेश कुमार, जेडीए (JDA) आयुक्त मंजू राजपाल, शासन सचिव जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी डॉ. समित शर्मा, उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ सहित अन्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही, जिला कलक्टर्स भी वीसी (VC) के माध्यम से जुडे़।

Must Read: बीसलपुर के इतिहास में पहला मौका, मई में घटने के बजाए बढ़ गया पानी, अब 2024 तक की टेंशन खत्म

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :