JALORE: आहोर पुलिस की कार्यवाही, 10.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार

आहोर पुलिस की कार्यवाही, 10.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ MDMA बरामद, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Ad

Highlights

चेकिंग के दौरान जोधपुर चौराया के पास खेतेश्वर कॉलोनी निवासी मनोहर वैष्णव (24) पुत्र पप्पूदास वैष्णव को शक के आधार रोका और तलाशी ली। इस पर उसके कब्जे से प्लास्टिक की थैली सहित 10.50 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद हुआ।

जालोर | आहोर थाने की पुलिस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की। जोधपुर (jodhpur) चौराहे के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 10.50 अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (MDMA) बरामद किया गया है। आगे की जांच जारी है।
 
आहोर थानाधिकारी रामप्रताप सिंह (pratapsingh) ने बताया- चेकिंग के दौरान जोधपुर चौराया के पास खेतेश्वर कॉलोनी निवासी मनोहर वैष्णव (24) पुत्र पप्पूदास वैष्णव को शक के आधार रोका और तलाशी ली। इस पर उसके कब्जे से प्लास्टिक की थैली सहित 10.50 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद हुआ।
 
आरोपी को गिरफ्तार किया गया और एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी से माल की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की। जानकारी मिली कि उसने यह रोहिट निवासी प्रदीप विश्नोई (pradeep visnoi) से खुद के इस्तेमाल के लिए खरीदा था।
 
कार्रवाई में एएसआई मोटाराम, कॉन्स्टेबल सुरेश मैन्शन, रामनिवास, पुनित, कुन्दनलाल व शिवराज रहे।

Must Read: गुरु पूर्णिमा पर रामसीन के मांडोली गांव में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन, छात्रों को मिलेगी आधुनिक तकनीकी शिक्षा

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :