Highlights
चेकिंग के दौरान जोधपुर चौराया के पास खेतेश्वर कॉलोनी निवासी मनोहर वैष्णव (24) पुत्र पप्पूदास वैष्णव को शक के आधार रोका और तलाशी ली। इस पर उसके कब्जे से प्लास्टिक की थैली सहित 10.50 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद हुआ।
Highlights
चेकिंग के दौरान जोधपुर चौराया के पास खेतेश्वर कॉलोनी निवासी मनोहर वैष्णव (24) पुत्र पप्पूदास वैष्णव को शक के आधार रोका और तलाशी ली। इस पर उसके कब्जे से प्लास्टिक की थैली सहित 10.50 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद हुआ।
पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.