ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच: मुंबई में वैलिएंट प्रीमियर लीग सीजन 6 खिलाड़ियों का ड्राफ्ट

मुंबई में वैलिएंट प्रीमियर लीग सीजन 6 खिलाड़ियों का ड्राफ्ट
Valiant Premier League
Ad

Highlights

  • मुंबई में वैलिएंट प्रीमियर लीग सीजन 6 के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट आधिकारिक तौर पर संपन्न हुआ।
  • इस सीजन में अहमदाबाद फाइटर्स, राजपीपला किंग्स और दिल्ली टाइटंस सहित पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं।
  • बॉलीवुड गायिका ज्योतिका टांगरी और टीवी अभिनेता तन्मय वेकारिया जैसे सितारे ब्रांड एंबेसडर के रूप में पहुंचे।
  • लीग का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं को क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देना है।

मुंबई | गुजरात की सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता, वैलिएंट प्रीमियर लीग (VPL) के छठे सीजन के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट हाल ही में मायानगरी मुंबई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह लीग अपनी खास पहचान ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को समर्थन देने और उन्हें मुख्यधारा के क्रिकेट से जोड़ने के लिए रखती है। इस वर्ष लीग में अहमदाबाद फाइटर्स, राजपीपला किंग्स, सूरत वॉरियर्स, दिल्ली टाइटंस और मुंबई की टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी।

सितारों से सजी शाम और ब्रांड एंबेसडर

लीग के संस्थापक और गुजरात के सेलिब्रिटी चेहरा विपुल नारीगारा ने मुंबई टीम की कमान संभाली और बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका ज्योतिका टांगरी के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। ग्रामीण बच्चों के सपनों को पंख देने के लिए कई टीवी सितारे, बॉलीवुड गायक और खेल जगत की हस्तियां ब्रांड एंबेसडर के रूप में इस ड्राफ्ट का हिस्सा बनीं।

VPL 6 के ड्राफ्ट के दौरान 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाघा यानी तन्मय वेकारिया, अंतरराष्ट्रीय पहलवान रौनक गुलिया, बॉडीबिल्डर अमन राठौड़ और अभिनेत्री श्रेया कुलकर्णी मुख्य आकर्षण रहे। इनके अलावा सिटी ब्रांड एंबेसडर मितेश नारीगारा, निविदेता चंदेल, आयुषी तिवारी और अनुष्का रमेश ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

टीम मालिकों का उत्साह

इस भव्य आयोजन में अहमदाबाद टीम के मालिक राजन देर, राजपीपला किंग्स के सोमबीर कादयान और दिल्ली टीम के अभिषेक पांडेय भी मौजूद रहे। सभी मालिकों ने अपनी टीमों के चयन को लेकर उत्साह जताया और ग्रामीण प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर ले जाने का संकल्प दोहराया। यह लीग न केवल क्रिकेट बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण का भी एक बड़ा माध्यम बनती जा रही है।

Must Read: बारात में नाचे पंजाब सीएम भगवंत मान, राजस्थान फिर बना रॉयल शादी का साक्षी

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :