Highlights
लोकसभा चुनाव के दौरान चलाये जाने वाले अभियान में भीनमाल के निम्बावास में एक मकान से 762g अफीम प्राप्त हुआ
भीनमाल | लोकसभा चुनाव के दौरान मादक पदार्थ, अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने निंबावास गांव से एक व्यक्ति के कब्जे से 762 ग्राम अफीम बरामद किया है। पुलिस निरीक्षक बाबूलाल जांगिड़ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डेला मार्ग निम्बावास में बौराराम (bourararam) पुत्र जगताराम( jagataram) के मकान की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैली में 762 ग्राम अवैध मादक पदार्थ निर्मित अफीम पाया गया।
मादक पदार्थ बरामद कर आरोपी वौराराम पुत्र जगताराम निवासी भीनमाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी द्वारा इस अफीम की खरीद कहा से की गई थी क्या अभी भी लेनदेन जारी है एवं इसके पीछे किसका हाथ है इस संबंध में पूछताछ जारी है।