Highlights
क्लब मालिक द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने पर मोटर साईकिल पर आये तीन लोगों ने फायरिंग कर क्लब मालिक को जल्द नतीजे भुगतने की चेतावनी दी थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी विदेश में बैठे लॉरेंस के गुर्गे -रितिक बॉक्सर और भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी।
राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में खौफ का पर्याय बने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से अब जयपुर पुलिस पूछताछ करेगी। प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर पुलिस लॉरेंस को गिरफ्तार कर पंजाब से जयपुर ला रही है।
भारी पुलिस जाब्ते के बीच पंजाब से लाये जा रहे लॉरेंस से जयपुर पुलिस जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में 28 -29 जनवरी की रात "जी क्लब "पर अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पूछताछ करेगी।
पिछले दिनों क्लब पर लॉरेंस के गुर्गों ने 17 फायर कर शहर में सनसनी फैला दी थी। इससे पहले क्लब मालिक से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी।
क्लब मालिक द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने पर मोटर साईकिल पर आये तीन लोगों ने फायरिंग कर क्लब मालिक को जल्द नतीजे भुगतने की चेतावनी दी थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी विदेश में बैठे लॉरेंस के गुर्गे -रितिक बॉक्सर और भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी।
लॉरेंस के इशारे पर क्लब पर फायरिंग का यह मामला सामने आने के दो दिन बाद जयपुर पुलिस ने लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े जेपी उर्फ़ जयप्रकाश ,प्रदीप शुक्ल और ऋषभ समेत कुल चार शूटर को आगरा से गिरफ्तार किया था।
इस गिरफ्तारी के बाद अपराधियों को सहयोग करने और फायरिंग की साजिश में शामिल एक होटल संचालक समेत छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार किये गए इन छ: जनों में दो महिलाएं -जोधपुर निवासी अनीता मेघवाल और जयपुर निवासी लवीना ठकुरवानी शामिल थी। रितिक बॉक्सर की बहन लवीना को मोबाइल फोन से अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंटस के संचालन में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
अब उसी सिलसिले में लॉरेंस से पूछताछ कर पुलिस रंगदारी के इस पूरे खेल का खुलासा करेगी। लॉरेंस दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस के प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब में था ,जहाँ से लेकर पुलिस अब जयपुर पहुँच रही है। जयपुर में लॉरेंस के खिलाफ दर्ज मामलों में पूछताछ होगी।
बाद में प्रदेश के दूसरे मामलों में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जायेगी। भारी जाब्ते में उसे पंजाब से लाने के साथ ही पुलिस थानों में भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
फायरिंग और रंगदारी से जुड़े प्रकरण की मॉनिटरिंग और पूछताछ कर रहे पुलिस अधिकारीयों को भरोसा है कि लॉरेंस से पूछताछ से अपराधियों की नेटवर्क को खंगालने और उस पर नियंत्रण में कामयाबी मिलेगी।