50 जिलों की ’धरती धोरा री’: सीएम अशोक गहलोत ने किया 19 नए जिलों और 3 संभागों का अनावरण, हवन में आहुतियां दीं और पूजा-अर्चना की

Ad

Highlights

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर से रिमोट दबाकर 19 नए जिलों की उद्घाटन शिला पट्टिकाओं का अनावरण किया। इस जिला स्थापना कार्यक्रम में जिलों में समारोह की अध्यक्षता जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे। 

जयपुर | सोमवार यानि आज से ’धरती धोरा री’ यानि हमारा राजस्थान 50 जिलों का हो गया है। जिसमें अब 7 की जगह 10 संभाग भी होंगे।

आज यह अधिसूचना लागू होने के साथ ही नए जिलों और संभागों का विधिवत शुभारम्भ हो गया है।

राजस्व विभाग ने रविवार को नए और पुनर्गठित 10 संभागों और 35 जिलों की अधिसूचना जारी कर दी थी।  नए जिलों के लिए दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर से रिमोट दबाकर 19 नए जिलों की उद्घाटन शिला पट्टिकाओं का अनावरण किया।

सीएम अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नए जिलों के उद्घाटन समारोह से जुड़े हैं। गहलोत ने  बिरला ऑडिटोरियम से वर्चुअल उद्घाटन किया।

नए जिलों के उद्घाटन से पहले हवन में आहुतियां दीं और पूजा-अर्चना की।

इस जिला स्थापना कार्यक्रम में जिलों में समारोह की अध्यक्षता जिलों के प्रभारी मंत्री ने की।

जिलों के अनावरण से पूर्व सभी नए जिलों में भारतीय संस्कृति के अनुसार पहले हवन-पूजन और कार्यक्रम हुए और इसके बाद सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। 

ये आज से हो जाएंगे नए जिले और संभाग

राजस्थान में नए जिलों में जयपुर, जयपुर ग्रामीण, खैरथल, ब्यावर, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, अनूपगढ़ ,गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा,डीडवाना, सलूंबर , दूदू, केकड़ी ,सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं। 

इसके अलावा तीन नए संभाग बांसवाड़ा, पाली और सीकर बनाए गए हैं।

इनमें कौन-कौन से जिले आएंगे ?

प्रदेश को मिले 3 नए संभागों में इन जिलों को शामिल किया गया है।

सीकर संभाग -  इस संभाग में सीकर समेत झुंझुनूं, चूरू और नया बनाया गया जिला नीमकाथाना शामिल होंगे। 

पाली संभाग - इस संभाग में पाली समेत जालोर, सिरोही और नया बनाया गया जिला सांचौर शामिल हैं।

बांसवाड़ा - इस संभाग में बांसवाड़ा समेत डूंगरपुर और प्रतापगढ़ शामिल किए गए हैं।

जयपुर और जयपुर ग्रामीण नाम से दो जिले

आपको बता दें कि जयपुर और जयपुर ग्रामीण को अलग जिला बनाया गया है। 

ये हैं सबसे बड़ा और छोटा जिला

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है। इसी के साथ नए जिले के गठन के बाद अब सबसे छोटा जिला दूदू बन गया है। इसे पहले तक धौलपुर सबसे छोटा जिला था।

Must Read: सचिन पायलट को लेकर फिर उलझी गुत्थी, पायलट ने आलाकमान का प्रस्ताव ठुकराया

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :