शहीद दिवस: मुख्यमंत्री ने गांधी प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प

मुख्यमंत्री ने गांधी प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प
मुख्यमंत्री ने गांधी प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प
Ad

Highlights

शर्मा ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर प्रातः शासन सचिवालय पहुंचे। शर्मा ने सचिवालय स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

शर्मा ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रतिमा के समक्ष बैठकर गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये, रघुपति राघव राजा राम, राम रतन धन पायो,  राम जय राम, तू ही है तो सहारा‘ सुने।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  गजेन्द्र सिंह खींवसर, संसदीय कार्य मंत्री  जोगाराम पटेल, पशुपालन मंत्री  जोराराम कुमावत, राजस्व मंत्री  हेमन्त मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  सुमित गोदारा सहित अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव  सुधांश पंत, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, सचिवालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने भी मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Must Read: साक्षी म्हाडोलकर: फेस ऑफ द ईयर अवार्ड और ओटीटी डेब्यू के साथ 2024 का उभरता सितारा

पढें शख्सियत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :