कांग्रेस की चौथी लिस्ट: दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, क्या टिकट लेने में कामयाब हो पाएंगे धारीवाल, जोशी और राठौड़

दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, क्या टिकट लेने में कामयाब हो पाएंगे धारीवाल, जोशी और राठौड़
Ad

Highlights

कांग्रेस की चौथी सूची पर रविवार यानि आज दिल्ली में मंथन होने जा रहा है। इस बैठक में कांग्रेस की चौथी लिस्ट को लेकर कमेटी के सदस्य विचार विमर्श करेंगे। मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के टिकट पर तलवार लटकी हुई है।

जयपुर | राजस्थान में टिकटों की मांग को लेकर मचे संग्राम के बीच कांग्रेस आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर सकती है। 

कांग्रेस की चौथी सूची पर रविवार यानि आज दिल्ली में मंथन होने जा रहा है। इस बैठक में कांग्रेस की चौथी लिस्ट को लेकर कमेटी के सदस्य विचार विमर्श करेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने अब तक 95 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 

लेकिन अभी 105 प्रत्याशियों के नाम बाकी हैं। जिनमें गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal), महेश जोशी (Mahesh Joshi), आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ (Dharmendra Rathore), कृषि मंत्री लालचंद कटारिया जैसे कई अन्य बड़े नाम भी शामिल हैं। 

खबरों की माने तो मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के टिकट पर तलवार लटकी हुई है। 

ऐसे में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी (Congress Screening Committee) की बैठक के बाद पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। 

आज शाम 5 बजे दिल्ली स्थित AICC हेडक्वाटर में ये बैठक होने जा रही है। इससे पहले 17 अक्टूबर की बैठक में 106 सीटों पर चर्चा हुई थी।

इसके बाद 31 अक्तूबर को सीईसी की बैठक प्रस्तावित है। 

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) शनिवार रात को ही दिल्ली पहुंच गए हैं। 

कांग्रेस वॉर रूम में शामिल होंगे ये सब

इस बैठक में गौरव गोगोई की अध्यक्षता में चीफ ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा, प्रभारी रंधावा, सचिन पायलट, सीपी जोशी, सहप्रभारी अमृता धवन, वीरेन्द्र राठौड़ और काजी निजामुद्दीन सहित कमेटी सदस्य शामिल होंगे। 

क्या मिलेगा धारीवाल, जोशी और राठौड़ को टिकट ?

कांग्रेस में टिकटों के प्रमुख दावेदार यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, पीएचईडी मंत्री महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर माथापची चल रही है। 

खबरों की माने तो पार्टी आलाकमान इन्हें टिकट नहीं देना चाहते हैं जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन्हें टिकट दिलवाने का दवाब बना रहे हैं। 

ऐसे में राजनीतिक सूत्रों की माने तो शांति धारीवाल और महेश जोशी को टिकट मिल सकता है, लेकिन धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर अभी तक मामला साफ नहीं हो पाया है। 

Must Read: गरजीं वसुंधरा राजे, कहा- ERCP का काम गहलोत सरकार नहीं कर पाई वह काम हमारी सरकार कर दिखाएगी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :