राजस्थान पुलिस अधिकारी सम्मेलन: एआई, साइबर क्राइम और कानूनों पर चर्चा

एआई, साइबर क्राइम और कानूनों पर चर्चा
Discussion on AI, cyber crime and laws
Ad

Highlights

पहले दिन डिजिटल फॉरेन्सिक्स के बारे में एडीजी (पुनर्गठन) डॉ. प्रशाखा माथुर के साथ जोधपुर के आईजी विकास कुमार, कोटा शहर  पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई, कोटपूतली-बहरोड़  पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा तथा दौसा  पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा की टीम द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया

जयपुर । राजधानी में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में गुरुवार से आरम्भ हुई दो दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस के पहले दिन आयोजित तकनीकी सत्रों में पुलिस अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों ने अलग-अलग सत्रों में न्यू क्रिमिनल लॉज, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स, चैट जीपीटी, डीप फेक, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), डिजिटल फॉरेन्सिक्स तथा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम से जुड़े विषयों पर अपने अनुभव साझा किए।

Discussion on AI

इस दौरान पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने कहा कि कॉन्फ्रेंस के सत्रों में पुलिस अधिकारी खुलकर अपने अनुभव साझा  करें जिससे उनके ज्ञान  और अनुभवों से सभी लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस के तकनीकी सत्रों में निर्धारित विषयों पर गहन चर्चा आने वाले दिनों में हमारी पुलिसिंग को और अधिक बेहतर बनाने का आधार तैयार करेगी।

Discussion on AI, cyber crime and laws

साहू ने कॉन्फ्रेंस के अलग-अलग सत्रों के लिए विषय संयोजन और पूरी प्लानिंग के साथ आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की।

Discussion on AI, cyber crime and laws

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स, चैट जीपीटी, डीप फेक और इन्टरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) से जुड़े मुद्दों पर डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आयोजित सत्र में आईजी साइबर क्राइम शरत कविराज के साथ उदयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लाम्बा, जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, डीसीपी (वेस्ट) जोधपुर राजर्षि राज वर्मा एव हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के ग्रुप की ओर से प्रस्तुतीकरण दिया गया।

इस सत्र के गेस्ट स्पीकर और विषय विशेषज्ञ उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता डॉ. पवन दुग्गल ने कहा कि आने वाले समय में कोई भी क्षेत्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से अछूता नहीं रहेगा, एआई सभी को अपने रंग में रंग देगा। उन्होंने दुनियां में एआई को लेकर बनाए जा रहे कानूनों के साथ ही देश में आईटी एक्ट और प्रस्तावित डिजिटल इंडिया एक्ट के परिप्रेक्ष्य में एआई टूल्स और तकनीक के प्रादुर्भाव और प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

न्यू क्रिमिनल लॉज पर विशेष सत्र  डीजी (एसीबी) रवि प्रकाश मेहरड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इसमें गेस्ट स्पीकर एवं विषय विशेषज्ञ के तौर पर राजस्थान विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल राजीव सोनी ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं और प्रावधानों पर प्रकाश डाला और इस संदर्भ में पुलिस अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए।

इस सेशन को कॉन्फ्रेंस की ऑर्गनाईजेशन कमेटी की चेयर पर्सन और एडीजी (ट्रेनिंग) श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने मॉडरेट किया। इससे पहले डीजीपी-आईजी कॉंफ्रेंस-2023 की अनुशंषाओं के बारे में संजय कुमार अग्रवाल, डीजी (इन्टेलिजेन्स) ने विशेष सत्र में अपना प्रेजेंटेशन दिया।

पहले दिन डिजिटल फॉरेन्सिक्स के बारे में एडीजी (पुनर्गठन) डॉ. प्रशाखा माथुर के साथ जोधपुर के आईजी विकास कुमार, कोटा शहर  पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई, कोटपूतली-बहरोड़  पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा तथा दौसा  पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा की टीम द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया।

इस सत्र के गेस्ट स्पीकर डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सीनियर डायरेक्टर वेंकटेश मूर्ति थे। इस सत्र में एफएसएल के डायरेक्टर डॉ. अजय शर्मा विशेष आमंत्रित के तौर पर शामिल हुए।

वहीं मादक पदार्थों की तस्करी  और इनके उपभोग की रोकथाम के बारे में डीजी (रूल्स) सुनील दत्त की अध्यक्षता में आयोजित सेशन में एडीजी (रेलवे) अनिल पालीवाल के साथ कोटा  आईजी रविदत्त गौड़, एसओजी  डीआईजी परिस देशमुख एवं चितौड़गढ़  पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से प्रस्तुतीकरण दिया गया।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, जयपुर के अधीक्षक अवधेश कुमार इस सत्र के गेस्ट स्पीकर थे। सभी तकनीकी सत्रों का संचालन डीआईजी (ट्रेनिंग) राहुल कोटोकी ने किया।

कॉन्फ्रेंस की ऑर्गनाईजेशन कमेटी की चेयर पर्सन और एडीजी (ट्रेनिंग) श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने बताया कि कांफ्रेंस के दूसरे दिन शुक्रवार को छः विशेष सेशंस का आयोजन होगा। इनमें साइबर सिक्योरिटी, डार्क वेब, साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन एवं क्रिप्टो करेंसी के विषयों पर एडीजी (टी एंड टी) बिपिन कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस ऑफिसर्स का प्रजेंटेशन होगा।

'इमर्जिंग ट्रेंड्स ऑफ क्राइम इन राजस्थानः इवोलविंग ए यूनिफाइड स्ट्रेटेजी टू कॉम्बेट इंटर एंड इंट्रा स्टेट गैंग्स' पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की अगुआई में पुलिस ऑफिसर्स का ग्रुप प्रजेंटेशन देगा। 'कॉपिंग विद चैलेंजेस ऑफ चीटिंग इन कॉम्पीटीटिव एक्जामिनेशनः नीड फोर मल्टी डाइमेंशनल अप्रोच' सेशन में एटीएस एवं एसओजी  एडीजी वीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस ऑफिसर्स अपना प्रस्तुतीकरण देंगे।

शुक्रवार को ही क्राइम अगेंस्ट वीमन, चिल्ड्रन एंड अदर वीकर सैक्शन पर चौथे सेशन का प्रजेंटेशन एडीजी (सिविल राइट्स) भूपेन्द्र साहू, रोड सेफ्टी और ट्रैफिक मैनजमेंट पर एडीजी (ट्रैफिक) हवा सिंह घूमरिया तथा इंटरनल सिक्योरिटी आईजी राजेश मीना की अगुआई में पुलिस अधिकारी अपना प्रस्तुतीकरण देंगे।

Must Read: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थन में संघ Election 2024

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :