ज्योतिष की दुनिया: राहु केतु से डर रहे हैं तो यह इंटरव्यू सुनें, डॉ. चन्द्रेश घनश्याम जोशी

Ad

मुम्बई | राहु और केतु ग्रहों का नाम आते ही लोग डर जाते हैं और ज्योतिष की दुनिया में इन्हें अलग नजर से देखा जाता है। परन्तु हमने इस विषय पर लेकर ज्योषितशास्त्र के विशेषज्ञ चन्द्रेश घनश्याम जोशी से बात की।

मुम्बई में रहने वाले चन्द्रेश घनश्याम जोशी ने राहु—केतु पर पीचडी की हैं। जोशी मूलत: सिरोही जिले के कालन्द्री गांव के रहने वाले हैं।

जोशी ने इस वीडियो में खासा विस्तार में अपने अनुभव और ज्योतिष के पहलुओं पर रायशुमारी की है। जोशी के पिताश्री घनश्याम जोशी ख्यातनाम ज्योतिषाचार्य हैं और इस विषय पर एक अलग और अनूठी पहचान रखते हैं।

मुम्बई में प्रदीप बीदावत के साथ डॉ. चन्द्रेश जोशी से मुलाकात में ज्योतिष, खगोल और अन्य पहलुओं पर बात निकलकर सामने आई। राहु केतु से क्यों डरते हैं सभी, आजकल नेता दाढ़ी क्यों बढ़ा रहे हैं। साथ ही कालसर्प योग और राहु केतु की भूमिका पर भी विस्तार से भूमिका बांधी है। यही नहीं डॉ. जोशी के दो भाई भी नामचीन ज्योतिष हैं और विभिन्न पहलुओं पर गहरी पकड़ रखते हैं।

Must Read: ICC द्वारा 2023 फ्यूचर लीडर्स प्रोग्राम के लिए चुनी गई जयपुर की ऋचा शर्मा

पढें शख्सियत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :