मिथिलेश के मन से: युग की समयावधि क्या होती है

युग की समयावधि क्या होती है
Pankaj Udhas
Ad

Highlights

फिल्मी दुनिया से जुड़े पुरुष गायकों में यह सर्फ जिन चुनिंदा लोगों को हासिल है, उनमें पंकज उधास भी आते हैं- ऐसा हमारी जानकारी में कम से कम नहीं है। केएल सहगल के बाद यह एजाज़ मन्ना डे के हिस्से में बखूबी आया। 

जो भी जाता है, अपने साथ एक युग भी लिये जाता है। पंकज उधास गये तो युग गया, अमीन सयानी गये तो युग गया, जगजीत गये तो युग गया, प्रेमचंद, निराला, महादेवी, वीरेन डंगवाल गये तो युग गया। 

हम आज तक नहीं समझ पाये कि युग की समयावधि क्या होती है और उसके एक्सपायर होने की घंटी तभी क्यों बजती है जब कोई चीन्हा और ज़िम्मेदार चेहरा हमारे बीच से रुखसत होता है? 

युग को अपना काम करने दो दोस्तो! उसे भी जीने दो।  सांस लेने दो। चहकने दो। आदमी के साथ उसे भी क्यों मर जाना चाहिए? अब बात पंकज उधास की क्योंकि युग इस दफा उन्हीं के साथ स्म‌तिशेष हुआ है। 

पंकज उधास कितने बड़े या छोटे गायक थे, हम इस चीरफाड़ में नहीं जाएंगे। लेकिन वह लोकप्रिय गायक थे, इसमें दो राय नहीं हो सकती। ' चिट्ठी  आयी है, वतन से चिट्ठी आयी है' को उन्होंने स्वर दिया और यह वाकई कमाल का गीत है। एक हद तक सर्वग्राही भी। यह गीत रुलाता है, खास तौर पर उन लोगों को जिन्हें अपनी हैसियत बदलनी थी और इस चाह ने उन्हें अपने वतन, अपनी मिट्टी से जुदा कर दिया। 

आसान जुबान में समझना हो तो यूं समझ लीजे कि यह जड़ से कटे लोगों का विरह गीत है। ज़ाहिर है, जब यह गीत बजेगा, उन परदेसियों की आंखें नम होंगी। मुमकिन है वे ज़ारोकतार रोयें भी। 

आसान धुनों पर गाना कला की कोई बहुत बारीक और सार्वकालिक विरासत नहीं रही है। हो भी नहीं सकती। सबसे मुश्किल होता है जटिल से जटिल धुनों पर आसान ढंग से गा पाना। 

फिल्मी दुनिया से जुड़े पुरुष गायकों में यह सर्फ जिन चुनिंदा लोगों को हासिल है, उनमें पंकज उधास भी आते हैं- ऐसा हमारी जानकारी में कम से कम नहीं है। केएल सहगल के बाद यह एजाज़ मन्ना डे के हिस्से में बखूबी आया। 

मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर कुमार, जगजीत सिंह के  हिस्से में थोड़ा- थोड़ा और मन्ना डे के हिस्से में ज्यादा। बहरहाल, पंकज उधास को सलाम। थोड़ा ही सही, उन्होंने संगीत की दुनिया में कुछ तो जोड़ा। एक आवाज़ तो खामोश हुई। उन्हें एक अहमक का सलाम‌।

Must Read: रविन्द्रसिंह भाटी चुनाव लड़े तो कैलाश चौधरी संकट में

पढें Blog खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :