Highlights
समाज में विभाजन को लेकर वर्ग विशेष के लोगों को किया जा रहा है भ्रमित, भाजपा समाज की एकजुटता के लिए प्रतिबद्धः- मदन राठौड़
जनप्रतिनिधियों को अपने व्यवहार में रखनी चाहिए शालीनता और धैर्य, इन गुणों से किसी भी आवेशित व्यक्ति को भी किया जा सकता है शांतः- मदन राठौड़
प्रदेश में राजनैतिक गठजोड नहीं, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए रहेंगे सदैव तत्परः- मदन राठौड़
जयपुर, 30 अगस्त 2024 | भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए समाज में विभाजन की कोशिशों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता और दल समाज के एक वर्ग को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास की नीति पर चलकर समाज की एकजुटता के लिए प्रतिबद्ध है। राठौड़ ने स्पष्ट किया कि भाजपा किसी भी ऐसे दल या राजनीतिक पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, जो समाज को तोड़ने का कार्य कर रही हो।
राठौड़ ने कहा, "भाजपा प्रदेश के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए तैयार है, लेकिन समाज को विभाजित करने वाली किसी भी राजनीतिक पार्टी या नेता का साथ नहीं देगी। हमें समाज की एकता और अखंडता बनाए रखना है, और जो कोई भी इसे तोड़ने का प्रयास करेगा, भाजपा उसका विरोध करेगी।"
जनप्रतिनिधियों को शालीनता और धैर्य अपनाने की सलाह
मदन राठौड़ ने जनप्रतिनिधियों को अपने व्यवहार में शालीनता और धैर्य बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं और उन्हें सेवा भाव से प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान करना चाहिए। हाल ही में राजधानी में एक शौर्य चक्र सम्मानित पूर्व सैनिक के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने व्यवहार में संयम और धैर्य रखना चाहिए, जिससे किसी भी आवेशित व्यक्ति को शांत किया जा सके।
राठौड़ ने कहा, "जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे नागरिकों की शिकायतों को शांति और शालीनता से सुनें। यदि उनकी समस्याओं का समाधान तुरंत नहीं हो सकता, तो भी उन्हें शांतिपूर्वक समझाना चाहिए। इस प्रकार, जनसेवक बनकर जनता की सेवा करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।"
उपचुनावों में भाजपा बिना गठबंधन के उतरेगी मैदान में
राठौड़ ने आगामी उपचुनावों के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि भाजपा बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, "भाजपा उपचुनावों में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी, विशेषकर उन दलों के साथ जो समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं।"
इस अवसर पर मंच पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडण, महेंद्र कुमावत और प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ भी उपस्थित थे।