Rajasthan : शासन सचिव,कृषि ने कृषि उपज मण्ड़ी मुहाना का किया निरीक्षण

शासन सचिव,कृषि ने कृषि उपज मण्ड़ी मुहाना का किया निरीक्षण
Ad

Highlights

शासन सचिव ने मण्ड़ी कार्यालय का निरीक्षण कर नियमन एवं ई-नाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही मण्ड़ी प्रवेश पत्र, मण्ड़ी समिति द्वारा बही प्रमाणीकरण, कृषक कल्याण शुल्क जमा करवाने आदि प्रक्रियाओं की जानकारी मण्ड़ी प्रशासन से ली

जयपुर । कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव  राजन विशाल ने शुक्रवार को कृषि उपज मण्ड़ी समिति फल सब्जी, मुहाना  का भ्रमण कर मण्ड़ी कार्यालय, मण्ड़ी व्यवस्थाओं, सार्वजनिक सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं, विकास कार्यो एवं अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया।

शासन सचिव ने मण्ड़ी कार्यालय का निरीक्षण कर नियमन एवं ई-नाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही मण्ड़ी प्रवेश पत्र, मण्ड़ी समिति द्वारा बही प्रमाणीकरण, कृषक कल्याण शुल्क जमा करवाने आदि प्रक्रियाओं की जानकारी मण्ड़ी प्रशासन से ली।

उन्होंने मण्ड़ी प्रांगण में वाहनों के आवागमन, पार्किंग व्यवस्था, फल सब्जी नियमन व्यवस्था, फुटकर व्यवसाय, थड़ी ठेला व्यवसायियों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मण्ड़ी में साफ-सफाई, रोशनी एवं पेयजल आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सुविधाऐं बेहतर रखने हेतु मण्ड़ी अधिकारियों को निर्देशित किया। मण्ड़ी प्रांगण में आने वाले कृषकों, हम्मालों एवं पल्लेदारों हेतु शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक भोजन उपलब्ध कराने के लिए मण्ड़ी यार्ड में निर्मित पालना गृह में केन्टिन की सुविधा विकसित करने हेतु मण्ड़ी समिति को कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा।

शासन सचिव ने मण्ड़ी में कचरा संयंत्र स्थापना हेतु सीएसआईआर मॉडल का अध्ययन कर मण्ड़ी हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिए उपस्थित अभियंताओं को निर्देशित किया। उन्होंने मण्ड़ी प्रागंण में स्थित अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्थाओं एवं भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण कर मण्ड़ी में आने वाले कृषकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा।

इस दौरान प्रशासक मण्ड़ी (मुहाना)  रविन्द्र कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग  महिपाल सिंह, मण्ड़ी सचिव  मोहन लाल जाट एवं अतिरिक्त मण्ड़ी सचिव  दिलीप सिंह मौजूद रहे।

Must Read: वसुंधरा को तीसरी बार सीएम देखना चाहते हैं समर्थक, असंतुष्ट धड़े का हो रहा जन्म

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :