Highlights
-
तीखी शिविर निरीक्षण में सांसद की नाराजगी।
-
किसानों ने पीएम किसान निधि की शिकायत की।
-
कलेक्टर को प्रभावी संचालन के निर्देश।
जालोर-राजस्थान | जालोर जिले के दौरे पर रहे सांसद लुंबाराम चौधरी ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया, इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी ने उपखंड जालोर के अंतर्गत तीखी गांव में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा शिविर का आकस्मिक करनें पहुँचे जहाँ निरीक्षण के दौरान शिविर प्रभारी के अनुपस्थित मिलने पर सांसद ने नाराजगी जताते हुए उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
सांसद चौधरी ने शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से संवाद कर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने भारत सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सरल और सहज तरीके से आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
सांसद ने जिला कलेक्टर जालोर को समस्त विभागों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा शिविर संचालन को प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए। शिविर के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज करवाई, जिसे लेकर सांसद ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।इस दौरान ग्राम पंचायत तीखी के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।