आत्मनिर्भर भारत ही 100 दुखों की दवा: पीएम मोदी बोले- दूसरे देशों पर निर्भरता सबसे बड़ा दुश्मन

पीएम मोदी बोले- दूसरे देशों पर निर्भरता सबसे बड़ा दुश्मन
Narendra Modi : File Photo
Ad

Highlights

पीएम मोदी ने कहा, दूसरे देशों पर निर्भरता भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है.

आत्मनिर्भर भारत को 100 दुखों की एक दवा बताया गया.

पीएम ने भावनगर से मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किया.

वह लोथल में नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का भी दौरा करेंगे.

भावनगर. पीएम मोदी (PM Modi) ने गुजरात में कहा कि दूसरे देशों पर निर्भरता (Dependence on other nations) भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत (Self-Reliant India) को 100 दुखों की एक दवा बताया. उन्होंने भावनगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

निर्भरता सबसे बड़ा दुश्मन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज विश्व बंधु की भावना से आगे बढ़ रहा है. लेकिन दूसरे देशों पर निर्भरता हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है.

आत्मनिर्भर भारत ही समाधान
उन्होंने कहा कि दूसरों पर निर्भर रहने से आत्मसम्मान को चोट पहुंचती है. इसलिए 100 दुखों की एक दवा आत्मनिर्भर भारत है.

गुजरात में विकास परियोजनाएं
पीएम मोदी गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर भावनगर पहुंचे थे. उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास किया.

मुंबई क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने भावनगर से मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का वर्चुअली उद्घाटन किया. यह देश का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है, जो हर साल 10 लाख यात्रियों को संभालेगा.

लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत
पीएम मोदी अहमदाबाद के लोथल में नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स भी जाएंगे. यह सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र था.

कौशल को किया नजरअंदाज
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने कौशल को नजरअंदाज किया. इससे भारत को वो सफलता नहीं मिली जिसका वह हकदार था.

विकसित भारत का सपना 2047
भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए आत्मनिर्भर होना पड़ेगा. हमें चिप या शिप, सब भारत में ही बनाने का संकल्प लेना चाहिए.

Must Read: लिव-इन साथी की हत्या, आरी से किए टुकड़े, फिर उबालता था कुकर में, मिक्सर में पीसकर कुत्तों को खिलाता

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :