रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना: एनएफएसए लाभार्थी 31 दिसम्बर तक करवा सकते हैं ई-केवाईसी

एनएफएसए लाभार्थी 31 दिसम्बर तक करवा सकते हैं ई-केवाईसी
एलपीजी गैस सिलेण्डर
Ad

Highlights

गिव-अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा के अपात्र लार्भाथियों विशेषतः आयकर दाता, राज्य, केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों व चारपहिया वाहन धारकों एवं एक लाख से अधिक वार्षिक आय वालों द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ त्यागने का अभियान 31 दिसम्बर तक चलेगा।

दौसा। बजट घोषणा 2024-25 से रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी उपभोक्ता जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, उन समस्त एनएफएसए लाभान्वितों को 450 रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है।

जिला रसद अधिकारी हितेश मीना ने बताया कि एनएफएसए लाभान्वितों की एलपीजी आईडी मैपिंग की अवधि 10 दिसम्बर 2024 तक बढ़ाई गई है और ई-केवाईसी की अवधि 31 दिसम्बर 2024 तक बढ़ाई गई है। सभी एनएफएसए लाभार्थी अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार से पॉस मशीन के माध्यम से समस्त सदस्यों के आधार नम्बर की सीडिंग, ई-केवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम, समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग करवा लेवें।

निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी नहीं करवाने पर माननीय उच्च न्यायालय के दिशा- निर्देशों के अनुसार उपभोक्ताओं के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिये जायेंगे।

 खाद्य मंत्री के दिशा-निर्देेशानुसार वर्तमान में जिले में गिव-अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा के अपात्र लार्भाथियों विशेषतः आयकर दाता, राज्य, केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों व चारपहिया वाहन धारकों एवं एक लाख से अधिक वार्षिक आय वालों द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ त्यागने का अभियान 31 दिसम्बर तक चलेगा।

उक्त श्रेणी के उपभोक्ता अपना नाम स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से 31 दिसम्बर तक हटवा लेवें। 31 दिसम्बर के बाद उक्त श्रेणियों के अपात्र परिवारों के चिन्हिकरण हेतु सर्वे करवाया जायेगा। सर्वे में अपात्र पाये जाने पर परिवारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Must Read: कांग्रेस ने रोकी भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :