Rajasthan : कुदायला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुन-होगा शुरू

कुदायला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुन-होगा शुरू
मदन दिलावर को कोटा के रामगंजमंडी में कुदायला में कोटा स्टोन स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए
Ad

जयपुर। रामगंजमंडी के कुदायला में बंद पड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पुनः एक सप्ताह में शुरू किया जाएगा। रामगंजमंडी के विधायक एवं शिक्षा व पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर शनिवार को कोटा के रामगंजमंडी में कुदायला में कोटा स्टोन स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

कोटा स्टोन व्यापारियों ने मंत्री को बताया कि दो वर्ष पूर्व तक कुदायला में जन सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित होता था परंतु दो वर्ष पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एक आदेश जारी कर उसको बंद कर दिया।

यह क्षेत्र खान मजदूरों की बहुलता वाला क्षेत्र हैं। छोटे मोटे हादसे यहां आए दिन होते रहते है। ऐसे में कोई घटना होने पर पीड़ित को प्राथमिक उपचार भी यहां नहीं मिल पाता। इसलिए इसे पुनः प्रारंभ किया जाए।

मंत्री ने व्यापारियों के आग्रह पर तुरंत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोटा को दूरभाष पर आदेश दिया कि एक सप्ताह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुनः शुरू कर दिया जाए।

Must Read: सरकार रिपीट नहीं होती इसलिए माफिया पनपे, पायलट प्रदेशाध्यक्ष थे इसलिए कांग्रेस का एक भी एमपी नहीं जीता

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :