Highlights
राज्य सरकार को अवगत कराकर बालिका कुश्ती अकादमी खुलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शुक्रवार को अलवर जिले में अपने निवास 201, रघुमार्ग पर जनसुनवाई (Public Hearing) कर आमजन की परिवेदनाओं (complaints) को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में कुश्ती कोच (wrestling coach) एवं खिलाडियों ने भरतपुर में संचालित बालक वर्ग कुश्ती अकादमी (Boys Wrestling Academy) की तर्ज पर अलवर में बालिका कुश्ती अकादमी (Girls Wrestling Academy) खुलवाने एवं हॉस्टल व्यवस्था कराने की मांग की जिस पर मंत्री शर्मा ने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार को अवगत कराकर बालिका कुश्ती अकादमी (Girls Wrestling Academy) खुलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
जनसुनवाई में पेयजल, विद्युत (Electricity), पुलिस, स्थानांतरण एवं राजस्व मामलों की परिवेदनाएं प्रमुख रही। मंत्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष (telephone) से परिवेदनाओं (complaints) के त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवेदना (complaints) के निस्तारण की सूचना फरियादियों को दी जाए। यदि परिवेदना (complaints) का निराकरण उनके स्तर पर संभव नहीं है तो उसकी पूरी जानकारी फरियादी को दी जाए।
फरियादियों (complainant) ने सहज भाव से मंत्री द्वारा परिवेदनाओं (complaints) को सुनने एवं संबंधित अधिकारियों को तुरन्त निर्देशित करने पर संतुष्टि जाहिर की।
इस दौरान नगर निगम के महापौर (महापालिकाध्यक्ष) घनश्याम गुर्जर, पं. जलेसिंह सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति, बडी संख्या में फरियादी (complainant) एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।