Highlights
State Ahilya Bai Holkar Board in rajasthan: राजस्थान सरकार ने 4 जनजातियों के विकास के लिए राजस्थान स्टेट अहिल्या बाई होलकर बोर्ड का गठन किया है।
इस बोर्ड के तहत गडरिया(गाडरी),गायरी,घोसी(गवाला),पूर्बिया(धनगर,गाडरी) जातियों के उत्थान के कार्य किए जाएंगे। नवगणित बोर्ड इन जनजातियों के पिछडेपन को दूर करने के सुझाव राज्य सरकार के साथ साझा करेगा जिन पर विचार कर सरकार नई योजनाएं मंजूर करेगी।
State Ahilya Bai Holkar Board in rajasthan: राजस्थान सरकार ने 4 जनजातियों के विकास के लिए राजस्थान स्टेट अहिल्या बाई होलकर बोर्ड का गठन किया है।
इस बोर्ड के तहत गडरिया(गाडरी),गायरी,घोसी(गवाला),पूर्बिया(धनगर,गाडरी) जातियों के उत्थान के कार्य किए जाएंगे। नवगणित बोर्ड इन जनजातियों के पिछडेपन को दूर करने के सुझाव राज्य सरकार के साथ साझा करेगा जिन पर विचार कर सरकार नई योजनाएं मंजूर करेगी।
कितने लोग होंगे अहिल्या बाई होलकर बोर्ड के सदस्य
इस बोर्ड (State Ahilya Bai Holkar Board in rajasthan) में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 5 गैर सरकारी सदस्य होंगे।
साथ ही, उद्योग विभाग, (Department of industries and commerce) स्कूल शिक्षा (प्राथमिक/माध्यमिक) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग,(Rural Development and Panchayati Raj department) श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव,आयुक्त,निदेशक,संयुक्त निदेशक अथवा उनके प्रतिनिधि बोर्ड में सरकारी सदस्य के रूप में होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक स्तरीय अधिकारी बोर्ड में सचिव होंगे।साथ ही, राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अथवा उनके प्रतिनिधि बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। बोर्ड का प्रशासनिक विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होगा।