कृषि योजनाओं का तीव्र क्रियान्वयन: कृषि एवं उद्यानिकी-किसानों को मिलेगा लाभ

कृषि एवं उद्यानिकी-किसानों को मिलेगा लाभ
Ad

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा कृषकों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाए।

राजन विशाल सोमवार को पंत कृषि भवन में विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

शासन सचिव ने कहा कि बजट घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें शत-प्रतिशत क्रियान्वित करके समय पर पूरा करें। विभागीय अधिकारी ज्यादा से ज्यादा कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक कृषक को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

बैठक में शासन सचिव ने पीएम कुसुम कम्पोनेन्ट ‘बी‘ योजना, ड्रीप, स्प्रिंक्लर, मिनी स्प्रिंक्लर, पॉलीहाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्च, सामुदायिक जल स्त्रोत, फल बगीचा, प्याज भण्डारण और पैक हाउस आदि योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि उद्यानिकी फसलों का उत्पादन बढ़ाने एवं किसानों में बागवानी के प्रति रूचि पैदा करने के लिए फसल प्रदर्शन प्रयोगों के तहत ज्यादा से ज्यादा कृषकों को भ्रमण कराया जाये। 

बैठक में आयुक्त उद्यानिकी सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त निदेशक (उद्यान) के.सी. मीणा सहित उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Must Read: बिपरजॉय के जाते ही सीएम गहलोत ने भरी उड़ान, चक्रवात से प्रभावित लोगों से मिले, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :