जालोर: 29वीं सब-जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

29वीं सब-जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में शिव के विधायक रविंद्र सिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
Ad

जालोर | राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में जालोर जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित 29वीं सब-जूनियर बालक-बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 नवंबर को हुआ। उद्घाटन समारोह में शिव के विधायक रविंद्र सिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैदान में बिना हार-जीत की परवाह किए, त्याग और समर्पण के साथ दमखम दिखाएं।

पहले दिन सुबह के सत्र में कई रोमांचक मुकाबले हुए:

  • सीकर vs भीलवाड़ा: 12-12
  • माही हैंडबॉल अकादमी vs झुंझुनू: 19-7
  • जैसलमेर vs जालोर: 13-4
  • जयपुर vs डूंगरपुर: 10-4
  • श्रीगंगानगर vs चुरु: 23-8
    ...और कई अन्य मैचों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बालिका वर्ग में:

  • हनुमानगढ़ vs बाड़मेर: 23-12
  • जयपुर vs भीलवाड़ा: 16-7
  • जोधपुर vs चित्तौड़: 14-9
  • महाराणा प्रताप हैंडबॉल अकादमी vs डूंगरपुर: 13-3

समारोह की अध्यक्षता डॉ. तेजराज सिंह खंगारोत ने की, जिन्होंने राजस्थान टीम की उपलब्धियों को साझा करते हुए जालोर हैंडबॉल संघ को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि जालोर नगर परिषद के सभापति गोविंद टांक भी इस मौके पर मौजूद रहे। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग की कुल 40 टीमें भाग ले रही हैं।

Must Read: बृजभूषण सिंह को आया गुस्सा, बोले- क्या मैं शिलाजीत की रोटी खाता था?

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :