Highlights
तनिष्क कयाकिंग और कैनोइंग की खिलाड़ी हैं और राजस्थान की ओर से इस खेल में भारतीय टीम में शामिल होने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। अब तनिष्क भारतीय टीम में शामिल होकर उज्बेकिस्तान में होने वाली वाटर स्पोर्ट्स एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में खेलती नजर आएंगी।
जयपुर | राजस्थान की एक और बेटी ने प्रदेश का नाम गौरान्वित करने का कार्य किया है।
उदयपुर की लाड़ली तनिष्क पटवा ने खेल में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय टीम में प्रवेश किया है।
तनिष्क कयाकिंग और कैनोइंग की खिलाड़ी हैं और राजस्थान की ओर से इस खेल में भारतीय टीम में शामिल होने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
अब तनिष्क भारतीय टीम में शामिल होकर उज्बेकिस्तान में होने वाली वाटर स्पोर्ट्स एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में खेलती नजर आएंगी।
कब से शुरू होगी उज्बेकिस्तान में चैंपियनशिप
राजस्थान कयाकिंग संघ के सचिव महेश पिंपलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, 22 अप्रैल से 1 मई तक उज्बेकिस्तान में एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप होने जा रही है।
इस प्रतियोगिता में उदयपुर की तनिष्क पटवा भी कायकिंग खेल में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी।
जो 1 अप्रैल से भोपाल में भारतीय कयाकिंग कैनोइंग संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित हो रहे कयाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग लेंगी।
कई पदक जीत चुकी हैं तनिष्क
ओलंपिक में खेलने का सपना संजाए रखने वाली राजस्थान की तनिष्क पटवा ने कई पदक अपने नाम किए हैं।
तनिष्क ’खेलो इंडिया’ में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
भोपाल में आयोजित 16वीं राष्ट्रीय कयाकिंग मैराथन में उदयपुर के तनिष्क पटवा ने राजस्थान को कांस्य पदक दिलाया।
राजस्थान कयाकिंग टीम के सदस्य तनिष्का ने 15 किमी दौड़ में भी कांस्य पदक जीता है।
सीनियर स्विमिंग कोच और इंडियन ड्रैगन बोट के चेयरपर्सन दिलीप सिंह चौहान का कहना है कि तनिष्का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए सम्मान लाने की क्षमता रखती है।
तनिष्क उदयपुर की फतहसागर झील में रोजाना प्रैक्टिस करती हैं और ट्रेनिंग प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं।
तनिष्क पटवा का सपना एशियन चैंपियनशिप के बाद पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम की ओर से खेलना है। जिसके लिए वे दिन-रात प्रैक्टिस में लगी रहती हैं।
भारतीय ड्रैगन बोट संघ के अध्यक्ष और भारतीय खेल प्राधिकरण के तैराकी प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान के मुताबिक, लेकसिटी की राष्ट्रीय पदक विजेता कयाकिंग खिलाड़ी तनिष्क पटवा चार साल से क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा फतहसागर पर संचालित रिजनल कोचिंग केंद्र पर प्रैक्टिस कर रही हैं।