राजनीति की संजीवनी : जयपुर के कांग्रेस अधिवेशन में संजीवनी के मुख्य आरोपी विक्रम सिंह इन्द्रोई का कांग्रेस कनेक्शन देखिए फोटोज में

जयपुर के कांग्रेस अधिवेशन में संजीवनी के मुख्य आरोपी विक्रम सिंह इन्द्रोई का कांग्रेस कनेक्शन देखिए फोटोज में
Ad

Highlights

पीड़ित लोग हैं, हजारों की संख्या में। उन्हें पैसा कैसे और कब दिया जाएगा। इस पर किसी के पास कोई जवाब नहीं है। पीड़ित परिवार हलकान हो रहे हैं, लेकिन मामला बयानों से आगे नहीं बढ़ रहा। 

इन सबके बीच थिंक 360 के पास कुछ ऐसे फोटोज आए हैं, जिनसे साफ होता है कि विक्रम सिंह राठौड़ जयपुर में हुए कांग्रेस के जयपुर अधिवेशन 2013 में बतौर कांग्रेसी सम्मिलित हुआ था।

जयपुर | देश में चर्चा में है कांग्रेस का रायपुर अधिवेशन और प्रदेश में चर्चा है संजीवनी क्रेडिट को—आपरेटिव सोसायटी की। दस साल पहले कांग्रेस पूरे देश में जयपुर चिंतन शिविर की वजह से चर्चा में थी और इस चिंतन शिविर के कुछ ऐसे फोटोज मिले हैं, जो चौंकाते हैं। ये फोटोज विक्रम सिंह राठौड़ के हैं, जो संजीवनी घोटाले का मुख्य आरोपी है। 

संजीवनी क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी हजारों लोगों के करोड़ों की जमा पूंजी डकार गई। मुख्य आरोपी समेत कई जने जेल में है। दो बड़े नेता एक—दूसरे पर आरोप डाल रहे हैं।

वैसे विधानसभा में लगातार बयानबाजी से यह तय था कि अशोक गहलोत की ओर से संजीवनी क्रेडिट को—आपरेटिव सोसायटी को एक चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा।

पीड़ित लोग हैं, हजारों की संख्या में। उन्हें पैसा कैसे और कब दिया जाएगा। इस पर किसी के पास कोई जवाब नहीं है। पीड़ित परिवार हलकान हो रहे हैं, लेकिन मामला बयानों से आगे नहीं बढ़ रहा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि गजेन्द्रसिंह शेखावत से मुख्य आरोपी विक्रम सिंह की नजदीकियां थी और इसमें उनका पैसा इन्वेस्ट था। दूसरी ओर गजेन्द्रसिंह का आरोप है कि विक्रम सिंह कांग्रेस के नेताओं के सम्पर्क में था और उसने पचपदरा से टिकट मांगा था।

इन सबके बीच थिंक 360 के पास कुछ ऐसे फोटोज आए हैं, जिनसे साफ होता है कि विक्रम सिंह राठौड़ जयपुर में हुए कांग्रेस के जयपुर अधिवेशन 2013 में बतौर कांग्रेसी सम्मिलित हुआ था। अधिकांश फोटोज पर आ रही कैमरा डेट से साबित होता है कि फोटोज 18 जनवरी 2013 के हैं।

उस वक्त विक्रम सिंह की फोटोज जिन कांग्रेस नेताओं के साथ है, वे कोई छोटे लोग नहीं.  इनमें उस समय की यानि जनवरी 2013 के वक्त दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रसिंह हुड्डा, हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चौहान, तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, फिरोजाबाद के सांसद और बाद में यूपी के चीफ रहे राज बब्बर, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ​अनिल शास्त्री, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम टुकी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, मिजोरम के मुख्यमंत्री लालथनहवला आदि कई नेताओं के साथ फोटोज हैं।  एकाधिक फोटोज में अशोक गहलोत के खास राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ के साथ हैं। 

गजेन्द्रसिंह का आरोप भी है कि मुख्य आरोपी कांग्रेस नेताओं के संपर्क में था और पचपदरा से चुनाव लड़ना चाहता था।

यही नहीं 2013 में सोनिया गांधी द्वारा पचपदरा में रिफाइनरी का उद्घाटन करते वक्त भी विक्रम सिंह की ओर से अखबार के प्राइम पेजेज का स्पेस खरीदकर कांग्रेस कार्यकर्ता की तरह विज्ञापन दिए गए।

यही नहीं जब संजीवनी समूह के समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर की शुरूआत में भी कांग्रेस नेताओं को बुलाया गया।

कांग्रेस कनेक्शन तब भी साफ नजर आया जब संजीवनी के अखबार राजस्थान खोज खबर का जयपुर संस्करण शुरू हुआ। लोकार्पण में रामेश्वर डूडी समेत कई कांग्रेस नेता मंचस्थ थे।

Must Read: रतन देवासी के सवाल पर बोले राजस्व मंत्री, नवगठित जिलों के संबंध में नए सिरे से होगा समिति का गठन

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :