करवट बदलने जा रही सीमा हैदर की कहानी: सचिन से पहले 4 लड़कों से दोस्ती, राज खुले तो अब वापस पाकिस्तान भेजने की तैयारी

सचिन से पहले 4 लड़कों से दोस्ती, राज खुले तो अब वापस पाकिस्तान भेजने की तैयारी
Seema Haider
Ad

Highlights

सीमा हैदर ने 17 जुलाई को पूछताछ में कबूल किया है कि वो सचिन के अलावा दूसरे भारतीय मर्दों के संपर्क में भी थी। सीमा इन लोगों से भी पबजी गेम खेलते हुए उनके संपर्क में आई थी।

नई दिल्ली | पबजी खेलते हुए पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के लिए अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर को अब वापस पाकिस्तान भेजने की तैयारी चल रही है। 

यूपी एटीएस के निशाने पर आई सीमा हैदर को लेकर अब नये-नये खुलासे हो रहे हैं। 

सचिन से पहले दूसरे मर्दों के संपर्क में भी थी सीमा

सीमा हैदर ने 17 जुलाई को पूछताछ में कबूल किया है कि वो सचिन के अलावा दूसरे भारतीय मर्दों के संपर्क में भी थी। 

सीमा इन लोगों से भी पबजी गेम खेलते हुए उनके संपर्क में आई थी।

जिन लोगों से सीमा का संपर्क हुआ, वे ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर के थे। 

अब जांच एजेंसी को इन लोगों की भी तलाश है। उन्हें भी ढूंढा जा रहा है।

दो पासपोर्ट और 4 मोबाइल मिले

सीमा के दो पासपोर्ट और 4 मोबाइल मिले हैं जो उसे शक के घेरे में लिए हुए हैं। 

सीमा खुद को 27 साल का बता रही है लेकिन, पाकिस्तान में वायरल हो रहे एक डॉक्यूमेंट में उसका जन्म 1990 से पहले का बताया जा रहा है। 

सीमा खुद को 5वीं पास बता रही है, जबकि उसे देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है।

वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने में माहिर है और बेहद अच्छे से हिंदी भी बोल रही है।

सीमा से सोमवार को एटीस ने अंग्रेजी की कुछ लाइन पढ़वाई तो  उसने उन्हें बहुत ही अच्छे से पढ़ा। जिसके चलते जांच एजेंसी भी सकते में है। 

गौरतलब है कि इंटेलिजेंसी को ये भी इनपुट मिला है कि सीमा के चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं और उसका भाई आसिफ भी पाक आर्मी में है जबकि सीमा का कहना है कि उसका भाई सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है। 

इधर, दुबई में रह रहा उसका पहला पति गुलाम हैदर बार-बार वीडियो के जरिये गुहार लगा रहा है कि मेरी पत्नी सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाएं।

वापस भेजने की तैयारी

ऐसे में सचिन की दुल्हन बनने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की तैयारी की जा रही है।

यूपी के स्पेशल डीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने जानकारी देते हुए कहा है कि उसे भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Must Read: जान गंवाने वाले असगर के परिवार को 5 लाख का चेक, मंत्री महेश जोशी खुद पहुंचे घर

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :