Twitter यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका: 1 अप्रैल से कंपनी हटाने जा रही Blue Ticks, बचाना है तो कर लें ये काम

1 अप्रैल से कंपनी हटाने जा रही  Blue Ticks, बचाना है तो कर लें ये काम
Ad

Highlights

ब्लू टिक का फायदा उठाने वाले लोगों को अपना ब्लू टिक बनाए रखने के लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। कंपनी के अनुसार, यदि किसी को भी अपना ब्लू टिक पहले की तरह कायम रखना है तो उसे इसका सब्सक्रिप्शन करवाना होगा।

जयपुर |  खबरों की दुनिया के आदान-प्रदान का सबसे बड़ा बाजार बन चुका ट्विटर अब बड़ा कदम उठाने जा रहा है।

ट्विटर के इस कदम से कई लोगों को बड़ा झटका भी लगने वाला है। 

जब से ट्विटर की कमान एलन मस्क ने संभाली है तब से कंपनी में कई बड़े बदलाव लगातार देखने को मिल रहे हैं।

दरअसल, ट्विटर ब्लू टिक को हटाने जा रहा है। घबराइए मत! ये गाज सिर्फ उन पर ही गिरेगी जिन लोगों को फ्री में ब्लू टिक मिला हुआ है।

ऐसे में सेलिब्रिटी, जर्नलिस्ट, गवर्नमेंट ऑफिसियल और सामान्य लोग जिन्हें फ्री में पहले ब्लू टिक का फायदा मिला हुआ था उन्हें अब इसके लिए पैसे देने होंगे।

अब फ्री में ब्लू टिक का फायदा उठाने वाले लोगों को अपना ब्लू टिक बनाए रखने के लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

कंपनी के अनुसार, यदि किसी को भी अपना ब्लू टिक पहले की तरह कायम रखना है तो उसे इसका सब्सक्रिप्शन करवाना होगा।

यदि कोई भी यूजर ऐसा नहीं करता है तो 1 अप्रैल के बाद से उसके अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया जाएगा।

ऐसे में कोई भी चेकमार्क उस यूजर के अकाउंट पर दिखाई नहीं देगा। 

कंपनी की ओर से ट्विटर ब्लू टिक में यूजर्स को आम लोगों की तुलना में कई प्रीमियम सर्विस दी जाती हैं।

ब्लू टिक की उपलब्धता के चलते यूजर्स को ट्वीट अनडू, एडिट, लंबे ट्वीट, बुकमार्क फोल्डर आदि कई फेसिलिटीज का फायदा मिलता हैं।

ब्लू टिक को बचाने के लिए करना होगा ये काम

ऐसे में अगर आप अपने अकाउंट पर ब्लू टिकमार्क बनाए रखना चाहते है तो आपको 1 अप्रैल से पहले ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदना अनिवार्य होगा।

भारतीय यूजर्स को ब्लू टिक के लिए वेब पर 650 रुपये और एंड्रॉइड-आईओएस यूजर्स को हर महीने 900 रुपये का भुगतान करना होता है।

बता दें, एलन मस्क ने इस बात की घोषणा पिछले साल दिसंबर में ही कर दी थी. उन्होंने कहा था कि लिगेसी चेकमार्क देने का तरीका गलत और करप्ट है जिसे कंपनी बदलेगी. 

अब ट्विटर में मिलते हैं इतने रंग के बैज
आपको ये भी बता दें कि, ट्विटर में केवल ब्लू टिक ही यूजर्स को नहीं मिलता है बल्कि इसके अलावा और भी कई रंग के ब्लू बैज दिए गए हैं। 

इन कलर्स में भी मिलते हैं चेकमार्क
कंपनी द्वारा ब्लू चेकमार्क के अलावा गोल्ड और ग्रे चेकमार्क भी लोगों को दिया जाता है। 

ब्लू चेकमार्क उन्हें मिलता है जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ हैं।

गोल्ड चेकमार्क बिजनेस से जुड़े लोगों को मिलता है। 
 
जबकि ग्रे चेकमार्क सरकारी लोगों को दिया जाता है। 

Must Read: कैमरे से चैट जीपीटी तक का दौर, कैसे तकनीक ने दुनिया को एक गांव में बदल दिया

पढें तकनीक खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :