Highlights
मणिपुर घटना को लेकर अशोक गहलोत सरकार ने भले ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला हो, लेकिन प्रतापगढ़ की घटना ने भी राजस्थान को देशभर में शर्मसार करते हुए गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रतापगढ़ | राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले हुई शर्मनाक घटना ने मणिपुर की घटना को ताजा कर दिया है।
मणिपुर घटना को लेकर अशोक गहलोत सरकार ने भले ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला हो, लेकिन प्रतापगढ़ की घटना ने भी राजस्थान को देशभर में शर्मसार करते हुए गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सभ्य समाज को झकझोर देने वाली ऐसी घटना के सामने आने के बाद से विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के नेता गहलोत सरकार पर जमकर बरसते दिख रहे हैं।
दरअसल, शुक्रवार रात को प्रतापगढ़ का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने निर्वस्त्र घुमाया और उसका वीडियो वायरल कर दिया।
इस घटना का ये वीडियो सामने आने के बाद मामला खुला तो प्रतापगढ़ से लेकर जयपुर तक हड़कंप मच गया।
इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को चिह्नित किया है। जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी में सामने आया है कि ये घटना प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना इलाके के निचला कोटा गांव की है। जहां गुरुवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को निर्वस्त्र घुमाया।
क्यों किया ऐसा ?
पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला कहीं चली गई थी, इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसको वहां से ले आए और निर्वस्त्र कर घुमाया।
सीएम अशोक गहलोत ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली है और इस पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया और इस घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सीएम गहलोत से इस्तीफे की मांग
राजस्थान को शर्मसार करने वाली इस घटना पर भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित तमाम पार्टी के नेताओं ने गहलोत सरकार पर हमला बोला। भाजपा ने इस घटना को लेकर सीएम गहलोत से इस्तीफा मांगा है।
राजे बोलीं- महिला अत्याचार में प्रदेश को नंबर 1 बनाने की जिम्मेदार कांग्रेस सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी इस मामले में सरकार पर निशान साधते हुए कहा है कि प्रतापगढ़ जिले की पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम निर्वस्त्र करने का अश्लील वीडियो वायरल होता रहा और घटना की प्रशासन को खबर तक नहीं थी।
प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध ने इस कदर पैर पसारे है कि आए दिन राजस्थान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। महिला अत्याचार में प्रदेश को देश में नंबर 1 बनाने की जिम्मेदार स्वयं कांग्रेस सरकार की है।
राजे ने पूछा कि मुख्यमंत्री की आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि राजस्थान में बेटियों की लुटती अस्मत और चीखें आपकी कांग्रेस सरकार को सुनाई नहीं देतीं ?
महिला अत्याचार की घटना का प्रशासन को भनक नहीं लगना बताता है कि आखिर राजस्थान क्यों महिला दुष्कर्म और अत्याचार में नंबर 1 पर है।
मेरी सभी से अपील है - इस बेटी के साथ जो निंदनीय घटना घटी है, उससे संपूर्ण राजस्थान शर्मसार हुआ है। अपराधियों ने सारी सीमाएँ लांघ दी हैं, लेकिन आप सब कृपया वायरल हो रहे वीडियो को और अधिक पोस्ट ना करें।#Rajasthan #Dhariyawad
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 1, 2023
सीपी जोशी बोले- सीएम गहलोत दे इस्तीफा
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी गहलोत सरकार को कटघरे में शामिल करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील में महिला अत्याचार की रोंगटे खड़े कर देने वाली अत्यधिक शर्मनाक घटना सामने आई है।
प्रदेश में लगातार हो रही इस तरह की घटना सरकार की नाकामी का जीता जागता उदाहरण है।
जब सरकार ही अपराधियों को बचाने में लगी हो तो अपराध पर अंकुश लगने की बात तो सोचना भी बेइमानी है।
जोशी ने पूछा कि क्या सीएम अशोक गहलोत आपकी सरकार सिर्फ सत्ता भोगने आई है, प्रदेश की महिलाओं की इज्जत का कोई मोल नहीं ?