सीकर में रूह कंपाने वाला मामला: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, फिर हत्या कर कुएं में फेंका, नानी के घर पढ़ाई कर रही थी

10वीं की छात्रा से गैंगरेप, फिर हत्या कर कुएं में फेंका, नानी के घर पढ़ाई कर रही थी
Ad

Highlights

सीकर जिले में दरिंदों ने शनिवार रात को 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से पहले गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद छात्रा के शव को कुएं में फेंक दरिंदें वहां से फरार हो गए। 

सीकर | राजस्थान में लगातार बढ़े रहे आपराधिक मामलों के बीच एक बार फिर से नाबालिग के साथ दरिंदगी और रूह कंपा देने वाला मामला सीकर से सामने आया है। 

सीकर जिले में दरिंदों ने शनिवार रात को 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से पहले गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। 

हत्या के बाद छात्रा के शव को कुएं में फेंक दरिंदें वहां से फरार हो गए। 

इस रूह कंपाने वाले मामले को लेकर छात्रा के परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार व हत्या का मामला दर्ज करवाया है। 

चुनावी माहौल को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस तरह की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। 

नानी के घर रहकर कर रही थी पढ़ाई

घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। परिजन व ग्रामीणों ने अस्पताल में ही धरना शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। साथ ही 10 लाख का मुआवजा व एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग की गई है।

पुलिस के मुताबिक, हैवानियत का शिकार हुई छात्रा की उम्र 15 साल थी और वह अपनी नानी के घर रहकर 10वीं की पढ़ाई कर रही थी। 

शनिवार देर रात वह घर से गायब हो गई। रात को ही गांव में तलाश किया तो सूचना मिली की गांव के ही समुदाय विशेष के दो-तीन लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है। 

इसके बाद जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस को तलाशी के दौरान गांव के एक कुएं में छात्रा का शव पड़ा मिला।

जिसके बाद छात्रा के शव को 170 फीट गहरे सूखे कुएं में बाहर निकाला गया।

ग्रामिणों में आक्रोश, अस्पताल में ही धरने पर बैठे

इस वारदात के बाद से ही पूरे गांव में आक्रोश फैला हुआ है। पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

बालिका के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अस्पताल में ही धरना शुरू कर दिया। 

Must Read: मंत्री रमेश मीणा और कांग्रेस प्रत्याशी हुकुमबाई मीणा के समर्थकों के बीच चले जमकर लात और घूंसें

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :