Highlights
120 units of blood collected. Organized on the 2nd death anniversary of Late Prabhu Dan Ji. Collaboration between Lions Club and Global Hospital.
पिंडवाड़ा | मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इसी भावना को चरितार्थ करते हुए पिंडवाड़ा स्थित ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय प्रभु दान जी की द्वितीय पुण्यतिथि के पावन अवसर पर आयोजित इस शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लायंस क्लब पिंडवाड़ा और ग्लोबल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुए इस कार्यक्रम में कुल 120 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो क्षेत्र में मानवता के प्रति लोगों की संवेदनशीलता को दर्शाता है। यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि थी, बल्कि समाज के प्रति एक गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बना।
शिविर का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष जगदीश सिंह चारण द्वारा स्वर्गीय प्रभु दान जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रभु दान जी का पूरा जीवन समाज की सेवा और उत्थान के लिए समर्पित रहा। उनकी स्मृति में आयोजित यह शिविर उन जरूरतमंदों के लिए जीवनदान साबित होगा जिन्हें समय पर रक्त की आवश्यकता होती है। चारण ने यह भी दोहराया कि ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल भविष्य में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत कुमार गुर्जर ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे 'महादान' की संज्ञा दी। उन्होंने कहा, 'रक्तदान महादान है। इस प्रकार के शिविर समाज में सेवा, सहयोग एवं संवेदनशीलता की भावना को सुदृढ़ करते हैं। स्व. प्रभु दान जी की पुण्यतिथि पर आयोजित यह शिविर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।' शिविर में युवाओं, संस्था के स्टाफ, प्रबंधन, बी.एड. प्रशिक्षार्थियों, अभिभावकों एवं समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी बड़ी संख्या में आकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
चिकित्सकीय पक्ष को संभालते हुए ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने रक्तदान से संबंधित समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने आवश्यक चिकित्सकीय जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि नियमित रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और यह हृदय स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम है। शिविर के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी रक्तदाताओं की संपूर्ण चिकित्सकीय जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम प्रभारी खुशबू कुंवर ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में लगभग 120 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो शिविर की अभूतपूर्व सफलता को दर्शाता है।
इस पुण्य कार्य में ट्रिनिटी एजुकेशन सोसायटी के सदस्य महिपाल सिंह चारण, महेशदान चारण, भवानी सिंह राठौड़ एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने अपना योगदान दिया। साथ ही लायंस क्लब पिंडवाड़ा के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन महेशदान चारण, लायन हनीश रावल, लायन डॉ सी. राम, लायन बाबूलाल मेवाड़ा, लायंस क्लब पिण्डवाड़ा अध्यक्ष जयंत प्रजापत, सचिव लायन राहुल मेवाड़ा, लायन मुकेश रावल, लायन दिनेश रावल सहित युवा रक्तदाता प्रेरक नकुल ओझा, मयुर सिंह देवड़ा एवं महेन्द्र गवारिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल एवं लायंस क्लब द्वारा सभी 'रक्तवीरों' को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राजनीति