दो दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन: फ्री स्मार्टफोन लेने जा रही थी युवती, फोन मिलने से पहले ही हो गई मौत, सिर पर से गुजर गया ट्रक

फ्री स्मार्टफोन लेने जा रही थी युवती, फोन मिलने से पहले ही हो गई मौत, सिर पर से गुजर गया ट्रक
Pali Accident
Ad

Highlights

पाली जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें राज्य सरकार से मिलने वाले मोबाइल फोन को लेने जा रही 20 साल की युवती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दो दिन पहले ही युवती ने अपना जन्मदिन मनाया था। बेटी की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। 

पाली | राजस्थान के पाली जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें राज्य सरकार से मिलने वाले मोबाइल फोन को लेने जा रही 20 साल की युवती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

दो दिन पहले ही युवती ने अपना जन्मदिन मनाया था। बेटी की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। 

इस हादसे में युवती की दादी और काका घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

युवती ने दो दिन पहले मनाया था बर्थ-डे

जानकारी के अनुसार, हादसा का शिकार हुई बिरामी गांव की रहने वाली अरूणा सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी।

मंगलवार को दादी और काका के साथ बाइक पर सवार होकर सरकार की ओर से दिए जा रहे निशुल्क स्मार्टफोन शिविर में फोन  लेने जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। 

अज्ञात वाहन टक्कर लगते ही तीनों बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने अरूणा को कुचल दिया। ट्रक का पहिया उसके सिर के उपर से गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मोबाइल मिलने से बेहद खुश थी अरूणा 

बेटी की मौत से दुखी पिता दीपाराम मेघवाल ने बताया कि बेटी स्मार्टफोन मिलने से काफी खुश थी, लेकिन मोबाइल मिलने से पहले ही उसने सड़क हादसे में दम तोड़ दिया। उनकी बेटी समय से पहले ही चली गई। 

अरूणा के पिता मजदूरी का काम करते है और मां नरेगा श्रमिक है। तीन बहनों में वह सबसे छोटी थी।

दादी और काका अस्पताल में भर्ती

इस हादसे में घायल अरूणा की 80 साल की दादी चुन्नीबाई और काका तगाराम भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका सुमेरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं शव को मॉच्यूरी में रखवाया गया है। 

Must Read: 17.50 लाख की कार को दो गधों से जोड़ बनाया रथ,  जब खींचा गधों ने तो देखने उमड़ पड़ा हुजूम

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :