शादी समारोह में जा रहे थे सभी: बस हादसे में जिंदा जल गए 26 लोग, कईयों की हालत गंभीर

बस हादसे में जिंदा जल गए 26 लोग, कईयों की हालत गंभीर
Buldhana Bus Accident
Ad

Highlights

जुलाई के पहले ही दिन महाराष्ट्र से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है। ये दर्दनाक हादसा समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर बुलढाणा के देउलगांव खोंड गांव के पास आज तड़के 3 बजे के आसपास हुआ है। 

मुंबई | Buldhana Bus Accident: जुलाई के पहले ही दिन महाराष्ट्र से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है। 

राज्य के बुलढाणा में शनिवार तड़के भीषण बस हादसा हो गया है। जिसमें 26 लोग जिंदा जल गए और कई घायल है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस भीषण बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं और मंत्रियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। 

दोनों ही सरकारों ने मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजे का ऐलान किया है। 

पुलिस के अनुसार, ये दर्दनाक हादसा समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर बुलढाणा के देउलगांव खोंड गांव के पास आज तड़के 3 बजे के आसपास हुआ है। 

शादी समारोह में जा रहे थे बस यात्री

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 32 यात्री सवार थे, जो एक शादी समारोह में जा रहे थे। 

डीजल टैंक फटने से लगी आग

रास्ते में बारिश हो रही थी। जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और उसका डीजल टैंक फट गया जिससे उसमें आग लग गई। 

डीजल टैंक फटने से आग विकराल हो गई जिससे यात्रियों को बस से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और 26 लोग जिंदा जल गए।

6 की हालत गंभीर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया। 

बुलढाणा के एडीएम के अनुसार, बस दुर्घटना में 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक घायल ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। 

हादसे में घायल 6 लोगों का अस्पताल में उपचार जारी है। इनमें कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है।


हादसे के समय सो रही थी सवारियां, डीएनए सैंपल से होगी शवों की जांच

हादसे के वक्त सभी लोग बस में सो रहे थे, लेकिन जब उनकी आंख खुली तो बस आग पूरी तरह घिरी हुई थी। इससे लोगों को बाहर तक निकलने का मौका नहीं मिला और 26 लोग जिंदा जल गए।

आग से लोग बुरी तरह से जिंदा जल गए। जिससे शवों की  पहचान काफी मुश्किल हो गई है।

ऐसे में अब सभी 26 शवों का डीएनए सैंपल लेकर जांच की जाएगी। इसके बाद ही सभी शवों को उनके परिजनों की सौंपा जाएगा।

केंद्र सरकार ने किया 2-2 लाख रुपए सहायता का ऐलान

इस भीषण हादसे पर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। 

महाराष्ट्र सरकार ने किया 5-5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

दूसरी ओर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

शिंदे ने दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए घायलों को सरकारी खर्च पर तत्काल इलाज उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

Must Read: चुनाव-प्रचार कर रहे लोकसभा सांसद पर हमला, पेट में चाकू घोपा

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :