Highlights
सोमवार को भी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर बना रहा। राजधानी जयपुर में भी सीकर जैसा हादसा हो गया है। सोमवार को आई जोरदार बारिश एक 6 साल के बच्चे का काल बन गई।
जयपुर | राजस्थान में पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहे भारी बारिश के दौर ने कई लोगों की जान ले ली है।
अमृत बरसाने वाली बारिश की ये बूंदे अब जानलेवा होती जा रही है।
मूसलाधार बारिश ने प्रदेशभर के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है।
सोमवार को भी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर बना रहा।
राजधानी जयपुर में भी सीकर जैसा हादसा हो गया है। सोमवार को आई जोरदार बारिश एक 6 साल के बच्चे का काल बन गई।
ये जयपुर के सबसे बड़े सरकारी एसएमएस अस्पताल और अजमेर के सरकारी अस्पताल की स्थिति है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 10, 2023
राज्य सरकार को तत्काल व्यवस्था में सुधार करना चाहिए, गरीब मरीजों की अनदेखी करने से जनता में गलत संदेश जा रहा है। यदि केंद्र सरकार से सहायता की आवश्यकता है तो यह मेरा काम है और मैं 100 प्रतिशत… pic.twitter.com/T9qmDZHfOY
जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक नन्हा बालक नाले में बह गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रोड नंबर 6 पर सड़क पर लोगों को पानी में बहता हुआ एक बच्चा दिखाई दिया।
लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और बच्चे की सांस थम चुकी थी।
हादसे का शिकार हुआ बच्चा झारखंड का रहने वाला था। उसके पिता परिवार का पेट पालने के लिए जयपुर आकर मजदूरी करते है।
तेज बारिश के चलते राज्य के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस के मैन कॉरिडोर से जुड़े हुए वार्डों में पानी भर गया है।
वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ ही डॉक्टरों के रूम में भी पानी घुस गया है।
अजमेर जिला का हाल तो इससे भी बुरा है। यहां तो पूरा अस्पताल ही बारिश के पानी से लबालब हो चुका है।
#WATCH | Rajasthan: Severe waterlogging witnessed in various parts of Ajmer, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/K7aHYjupcp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 9, 2023
अजमेर में पानी में डूबी मां-बेटी
जयपुर के अलावा अजमेर जिले से भी बुरी खबर सामने आई है। यहां मां-बेटी की पानी में डूबने से मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, बिजयनगर थाना क्षेत्र के हनुतिया गांव खेत में मां-बेटी बकरियां चराने गई थी।
इस दौरान एक भैंस को पानी में डूबने से बचाने की कोशिश करते समय दोनों का पैर फिसल गया और वे खुद नाडी में भरे गहरे पानी में डूब गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाया।
आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में 11 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।
आपको बता दें कि, सीकर जिले में भी पिछले दिनों एक कोचिंग छात्र के सड़क पर भरे पानी के गड्ढ़े में गिर जाने से मौत हो गई थी। जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था।