3 की मौत की आशंका: अजमेर से 7 जुलाई को मनाली घूमने निकले 7 दोस्त, अचानक हो गए लापता, परिवार में दहशत

अजमेर से 7 जुलाई को मनाली घूमने निकले 7 दोस्त, अचानक हो गए लापता, परिवार में दहशत
File Photo
Ad

Highlights

लापता हुए दोस्तों परिजनों के अनुसार, 8 जुलाई की रात आखिरी बार उनसे फोन पर बात हुई थी। तब उन्होंने कहा था कि मनाली पहुंचने में 2 घंटे और लगेंगे।  इसके बाद परिजनों का किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। 

अजमेर | पहाड़ों पर बरसे कुदरत के कहर ने राजस्थान को भी हिलाकर रख दिया है। 

पहाड़ों पर आई भारी बारिश की आपदा और भूस्खलन ने राजस्थान के 7 लोगों को लापता कर दिया है।

राजस्थान के अजमेर जिले से मनाली घूमने गए 7 दोस्त लापता हो गए हैं।

3 दोस्तों की मौत की आशंका

अभी तक सामने आ रही खबरों की माने तो हिमाचल में लापता हुए 7 युवकों में से 3 दोस्तों के शव कुल्लू-मनाली में मिलने की आशंका जताई गई है। 

हालांकि, अजमेर जिला प्रशासन के इसके बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। 

अजमेर जिला प्रशासन लगातार कुल्लू-मनाली प्रशासन से इन लोगों के बारे में संपर्क बनाए हुए है।

अजमेर से परिजन निकल शिनाख्त करने

कुल्लू-मनाली में तीन युवकों के शव मिलने की सूचना के बाद दहशत में आए युवकों के परिजन शिनाख्त करने के लिए शुक्रवार यानि आज ब्यावर से मनाली के लिए रवाना हो गए हैं। 

7 जुलाई को निकले थे सातों दोस्त

बताया जा रहा है कि हिमाचल में लापता हुए ब्यावर के रहने वाले 7 दोस्त सात जुलाई को अजमेर से रवाना हुए थे। 

इन सभी दोस्त ने शाम 6 बजे साबरमती-दौलतपुर ट्रेन में अपनी सीटें बुक कराई थी। 

इसके बाद 8 जुलाई की सुबह सभी दोस्तों ने मनाली के लिए एक टैक्सी बुक की थी और घूमने के लिए निकल गए थे।

8 जुलाई की रात हुई आखिरी बार बात, फिर फोन स्विच ऑफ

लापता हुए दोस्तों परिजनों के अनुसार, 8 जुलाई की रात आखिरी बार उनसे फोन पर बात हुई थी। 

तब उन्होंने कहा था कि मनाली पहुंचने में 2 घंटे और लगेंगे।  इसके बाद परिजनों का किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। 

दोस्तों के परिजनों ंने बताया कि सभी के मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं। 

ऐसे में घबराए परिजनों ने प्रशासन की मदद ली तो शुक्रवार को परिजनों को 7 युवकों में से 3 के शव मिलने की जानकारी मिली। 

जिन युवके के शव मिलने की सूचना मिली उनके हाथ पर टैटू गुदा होना बताया जा रहा है। ऐसे में सभी युवकों के परिवार में दहशत मची हुई है।

Must Read: मुख्यमंत्री बनते ही भजनलाल ने निकाला पहला आर्डर, टी. रविकांत होंगे सीएम के प्रमुख सचिव, आनंदी और सौम्या झा भी टीम में

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :