नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल से कथित बदसलूकी मामले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने

स्वाति मालीवाल से कथित बदसलूकी मामले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने
स्वाति मालीवाल से कथित बदसलूकी
Ad

Highlights

संजय सिंह गुरुवार को लखनऊ में एसपी(SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे 

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की घटना को लेकर विभव कुमार पर कार्रवाई की जाएगी

नई दिल्ली | राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम(CM) अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई कथित बदसलूकी के मामले पर आम आदमी पार्टी(AAP) और बीजेपी(BJP) आमने सामने हैं | आम आदमी पार्टी(AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह गुरुवार को लखनऊ में एसपी(SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस(joint press conference) करने पहुंचे थे |

प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conference) के दौरान आम आदमी पार्टी(AAP) के नेताओं से स्वाति मालीवाल के मामले पर सवाल किए गए | इस पर संजय सिंह ने कहा, ''बीजेपी(BJP) को स्वाति मालीवाल के मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए | मणिपुर के अंदर कारगिल के योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, सैकड़ों महिलाओं पर अत्याचार हुआ, पर प्रधानमंत्री  मोदी चुप रहे | हज़ारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने बलात्कार किया | मोदी कहते हैं ये (प्रज्वल रेवन्ना) भारत को मज़बूती देगा इसे ही वोट दें | उसे भगा दिया जाता है | 

AAP ने स्वीकार की अभद्रता की बात
 
संजय सिंह ने घटना के एक दिन बाद कहा कि AAP सुप्रीमो केजरीवाल इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे। सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conference) में कहा कि यह एक अत्यधिक निंदनीय घटना है और आम आदमी पार्टी(AAP) इस घड़ी में मालीवाल के साथ एकजुटता से खड़ी है। उन्होंने कहा, "कल सुबह मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं। जब वह ड्राइंग रूम (बैठक) में उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं, तभी विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यह बेहद निंदनीय घटना है। केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई करेंगे।" बता दें कि मालीवाल दिल्ली महिला आयोग(Women's Commission) की प्रमुख रह चुकी हैं।


संजय सिंह ने कहा, ''महिला पहलवान जब जंतर मंतर पर न्याय मांगने के लिए लड़ रही थीं, तो यही स्वाति मालीवाल उनके समर्थन में गई थीं, तो पुलिस ने उन्हें घसीटकर मारा था | पार्टी ने अपना रुख़ साफ कर दिया है | जो विषय उठाए गए हैं बीजेपी(BJP) को उन पर जवाब देना चाहिए | 

बीजेपी(BJP) ने क्या आरोप लगाए

आम आदमी पार्टी(AAP) के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है | बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ''महिला सम्मान के मुद्दे पर बीजेपी हमेशा बात करती है और महिला सशक्तीकरण(women empowerment) पर काम करती है | सांसद स्वाति मालीवाल के साथ जिस तरह व्यवहार हुआ | संजय सिंह ने ख़ुद माना कि स्वाति मालीवाल के साथ निदंनीय घटना हुई | 

गौरव भाटिया ने कहा, ''इस घटना को तीन दिन हो गए हैं | सबसे उम्मीद लगाई अरविंद केजरीवाल नारी सम्मान(women's respect) के साथ समझौता नहीं करेंगे | विभव कुमार पर कार्रवाई करेंगे | लेकिन आज जो सामने आया वो बहुत चौंकाने वाला था | अरविंद केजरीवाल को कोई पछतावा नहीं था | विभव कुमार पर आरोप लगे हैं और वो अरविंद केजरीवाल के साथ घूम रहे हैं |" नेता संजय सिंह ने दो दिन पहले दावा किया था कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की घटना को लेकर विभव कुमार पर कार्रवाई की जाएगी | 

स्वतः संज्ञान लिया महिला आयोग ने 


राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल के मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को नोटिस जारी किया है | राष्ट्रीय महिला आयोग(National Women Commission) ने विभव कुमार को शुक्रवार 17 मई को सुबह 11 बजे कमीशन के सामने पेश होने के लिए कहा है | 

Must Read: विधानसभा चुनावों से पहले झटका, भाजपा प्रत्याशी को मिली जीत

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :