आपदा प्रबंधन: शिकायतों पर रेस्पॉन्स टाइम न्यूनतम कर आमजन को राहत प्रदान करें एजेंसियां - जिला कलक्टर

शिकायतों पर रेस्पॉन्स टाइम न्यूनतम कर आमजन को राहत प्रदान करें एजेंसियां - जिला कलक्टर
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित
Ad

Highlights

शिकायतों पर रेस्पॉन्स टाइम न्यूनतम करें ताकि प्रभावितों तक त्वरित राहत पहुंचाया जाए

हाईवे की स्लिप लेन की मरम्मत, खुले विद्युत बॉक्स को बंद करवाने के निर्देश दिये |

जयपुर। कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में सोमवार को आयोजित हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति (District Disaster Management Committee) की बैठक में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि आमजन से जुड़े सभी विभागों एवं एजेंसियों के अधिकारी जल्द से जल्द मानसून पूर्व आवश्यक तैयारियां पूरी करें एवं नागरिकों द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायतों पर प्रतिक्रिया समय (response time) न्यूनतम करें ताकि प्रभावितों तक त्वरित राहत पहुंचाया जाए। 

उन्होंने अधिकारियों को विभागीय नियंत्रण कक्ष (departmental control room) को और अधिक प्रभावी बनाने, पर्याप्त संसाधन जुटाने, मिट्टी के कट्टे, मडपंप सहित उपलब्ध संसाधनों की जांच करने, सामुदायिक केन्द्रों (community centers) में जरूरी इंतजाम जुटाने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने, राजमार्ग (highway) की स्लिप लेन की मरम्मत, खुले विद्युत बॉक्स (open electrical box) को बंद करवाने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने मानसून से पहले जल्द से जल्द नालों की सफाई का कार्य पूर्ण करने, जल भराव के क्षेत्रों के लिए संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एंटी मलेरिया एक्टिविटी (anti malaria activity) शुरू करने, सड़कों के गढ्ढे भरने, पेचवर्क करवाने, जर्जर भवनों की मरम्मत करवाने, झुके हुए पेड़ों एवं बिजली के खंभों का निस्तारण करवाने, सीवरेज होल (sewerage hole) पर ढक्कन लगवाने, नेवटा, केवटा एवं चंदलाई सहित अन्य बांधों पर मुस्तैदी बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।

बैठक में जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, जिला कलक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाहा, जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश मीणा, जिला कलक्टर (उत्तर) अलका विश्नोई, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर मेट्रो, बीएसएनएल (BSNL), पुलिस विभाग, रसद विभाग, शिक्षा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों एवं एजेंसियों (Departments and Agencies) के अधिकारी मौजूद रहे।

Must Read: रामदेवरा पहुंच बाब को लगाई धोक, लिया विजयी आशीर्वाद

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :