Highlights
- 6 फरवरी से 15 मार्च तक अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन मांगे गए है
- अभ्यर्थियों को सेना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा
- ऑनलाइन आयोजित होगी परीक्षा
जयपुर | आज जयपुर के सेना मुख्यालय में सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें अग्निवीर भर्ती 2023 से जुड़ी जानकारियां दी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर जगदीप चौहान ने बताया कि 16 फरवरी से 15 मार्च तक अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन मांगे गए है. जिसमे अभ्यर्थियों को सेना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.
यहां से मदद ले सकते है अभ्यर्थी
ब्रिगेडियर चौहान ने बताया कि भारतीय सेना ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कुछ खास वीडियो और गाइड लाइन बनाई है जिससे कि अभ्यार्थियों को कोई असुविधा ना हो. इसके लिए आवेदन करने का तरीका और डोकोमेंटेश कैसे करे उसके लिए सेना की वेबसाइट सहित यू ट्यूब पर कुछ वीडियो अपलोड किए है. उन वीडियो की मदद से अभ्यर्थी हर तरह की जानकारी लेकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आयोजित होगी परीक्षा
ब्रिगेडियर चौहान ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर भर्ती 2023 में भारतीय सेना ने बड़े स्तर पर बदलाव किए है. जिनसे सबसे अहम बदलाव है शारीरिक परीक्षा से पहले लिखित परीक्षा आयोजित करवाना.इसके साथ ही इस बार लिखित परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन मोड पर कंप्यूटर बेस्ड किया जाएगा.
तकनीकी पदों पर बोनस
जयपुर आयोजित सेना की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल कैलाश झा ने अग्निवीर योजना में हुए बदलावों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सेना का फोकस ज्यादा से ज्यादा तकनीकी रूप से दक्ष अग्निवीरों को भर्ती करना है जिससे की भारतीय सेना भी तकनीकी रूप से सक्षम बन सके. कर्नल कैलाश ने बताया कि सेना को तकनिकी रूप से सक्षम बनाने के लिए इस बार तकनीकी पदों पर बोनस भी दिया जाएगा.