JALORE: शिक्षक संघ द्वारा पंचाग विमोचन एवं संगोष्ठी का आयोजन

शिक्षक संघ द्वारा पंचाग विमोचन एवं संगोष्ठी का आयोजन
पंचाग विमोचन एवं संगोष्ठी का आयोजन
Ad

Highlights

जालोर शहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर शिक्षक संघ द्वारा पंचाग विमोचन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जालोर | जालोर शहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर शिक्षक संघ द्वारा पंचाग विमोचन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अतिथियाें ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2081 के नववर्ष के पंचांग का विमोचन किया।

कार्यक्रम में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश संगठन मंत्री एवं एबीआरएसएम राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम (GHANSHYAM) ने कहा कि शिक्षकों पर अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए भारत को परम वैभवशाली बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। अत: शिक्षक बालकों में राष्ट्रवाद की भावना के संप्रेषण के साथ देश एवं समाज के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार करें।

समारोह के दौरान पंचाग प्रकाशन के भामाशाह शिक्षकों एवं निर्माण समिति का अतिथियों ने दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षकों का संघ द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंबिका प्रसाद तिवारी ने किया। वहीं जालोर ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बोहरा (NARENDRA KUMAR BOHARA )  ने आभार ज्ञापित किया।

इस कार्यकर्म में संघ के प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ के गुलाब भाटी, जिलामंत्री हीरसिंह राठौड़, सांचौर जिला अध्यक्ष हरी किशन चौधरी, जिला मंत्री धर्मदान चारण, जिला संगठन मंत्री दीपसिंह देवल, संरक्षक मदन सिंह राठौड़ एंव नारायण सिंह राठौड , जिला महिला मंत्री रेखा राठौड सहित जालोर एवं सांचौर जिले की दस उपशाखाओं के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Must Read: झूठे वादों की कांग्रेस सरकार को जनता ने नकार चुकी है : प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :