Highlights
सिद्दारमैया के शपथ ग्रहण में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ देशभर से कई दिग्गज नेता और मंत्री भी शिरकत करने पहुंचेंगे। लेकिन इतने बड़े समारोह में कोई गुम होगा तो वो देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल साब होंगे।
बेंगलुरु | कांग्रेस पार्टी के आलाकमानों ने तीन दिन की मशक्कत के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री फेस को लेकर किसी भी तरह की जंग से पहले ही विजय प्राप्त कर ली।
ऐसे में अब अनुभवी और पूर्व सीएम सिद्धरमैया ही एक बार फिर से कर्नाटक के सीएम की कुर्सी पर आसीन होने जा रहे हैं।
जिसके लिए शनिवार यानि कल बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी बड़ी तेजी से चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, समारोह का आयोजन कल दोपहर 12ः30 बजे होगा। जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ देशभर से कई दिग्गज नेता और मंत्री भी शिरकत करने पहुंचेंगे।
लेकिन इतने बड़े समारोह में कोई गुम होगा तो वो देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल साब होंगे।
कर्नाटक में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में जब सबकों खास निमंत्रण दिया गया है तो हैरान करने वाली बात ये है कि कांग्रेस केजरीवाल साब को कैसे भूल गई।
यहीं नहीं केजरीवाल साब के खास और पंजाब के सीएम भगवंत मान को भी कांग्रेस ने अपने इस महा आयोजन में आमंत्रित नहीं किया है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में शनिवार को सिद्धरमैया मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
मोदी विरोधी का सत्कार, बाकी का बहिष्कार!
कांग्रेस ने कर्नाटक में होने जा रहे शपथ ग्रहण में मोदी विरोधी तमाम नेताओं को न्यौता दिया गया है, ताकि वे अपनी एक जुटता दिखा सके। इसके बावजूद सीएम केजरीवाल और भगवंत माने को नहीं बुलाया गया है। अर्रे! ये भी तो मोदी विरोधी माने जाते हैं।
इन सबको सहर्ष निमंत्रण
शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस शासित राज्यों के अलावा राजस्थान, छतीसगढ़, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को खासतौर पर बुलाया गया है। सीएम गहलोत तो इतने खुश हैं कि आज ही बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे हैं।
इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खरगे ने सबसे पहले शरद पवार को फोन करके निमंत्रण दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी के साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन भी कर्नाटक पहुंचेंगे।
अब अगर यूपी की बात हो तो अखिलेश यादव और बिहार से तेजस्वी यादव के अलावा महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे वहीं, जम्मू-कश्मीर से फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती जैसे गणमान्य नेताओं को भी न्योता भेजा गया है।
इनकों निमंत्रण देना भूल गई कांग्रेस!
कांग्रेस के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाए गए नेताओं की लिस्ट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के अलावा तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव का नाम भी शामिल है।
इस संबंध में पार्टी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम सिर्फ समान विचारधारा वाले पार्टी नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।