Highlights
गोरी नागोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। कुछ लोग गोरी और उनकी टीम पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं। कार्यक्रम में लगी कुर्सियों को उठाकर टीम के लोगों को मार गया है।
अजमेर | बिग बॉस फेम गोरी नागोरी के साथ बेहद ही खौफनाक घटना हो गई है।
उन्होंने खुद इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।
गोरी नागोरी ने वीडियो के जरिए बताया है कि इस तरह से उन पर और उनकी पूरी टीम पर एक कार्यक्रम में जानलेवा हमला हुआ है।
अजमेर में हुए इस हमले के बाद गोरी ने राजस्थान सरकार से सुरक्षा की मांग की है।
आपको बता दें कि, गोरी नागोरी को राजस्थान और हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है।
जिस तरह से सपना चौधरी के डांस के लोग दिवाने हैं उसकी तरह से इनके डांस की झलक पाने के लिए लोगों की अपार भीड़ जमा हो जाती है।
गोरी नागोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। जिसमें कुछ लोग गोरी और उनकी टीम पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं।
कार्यक्रम में लगी कुर्सियों को उठाकर टीम के लोगों को मार गया है। इस हमले में गोरी और उनकी टीम के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोरी नागोरी के मुताबिक, उनकी बहन के पति ने उन पर और उनकी पूरी टीम पर ये हमला कराया है।
ऐसे में उन्होंने राजस्थान सरकार से सुरक्षा की मांग की है।
इसके साथ उन्होंने पुलिस पर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप मढा है।
गोरी ने वीडियो के साथ कैप्शन में अपने जीजा पर इस हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 22 मई को मेरी बहन की शादी थी। जिसे करने के लिए जीजा ने हमें किशनगढ़ में बुलाया और सारा इंतजाम करने की बात कही।
लेकिन ये सब साजिश थी। उन्होंने किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत बुरी तरह से हमला कर दिया।
जब मैं कंप्लेंट कराने पुलिस के पास गई तो उन्होंने मेरी कंप्लेंट नहीं लिखी, बल्कि बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला की सेल्फी लो।
गौरतलब है कि गोरी नागोरी बिग बॉस सीजन 16 में सलमान खान के साथ दिखाई दे चुकी हैं।
शो में कंटेस्टेंट बनकर वे काफी चर्चा में रही थी।